1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिसकर्मी ने लूटा संसद का पोस्ट ऑफिस

७ जुलाई २०११

जर्मन संसद बुंडेसटाग के लिए काम करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने पहले संसद का पोस्ट ऑफिस लूटा और उसके बाद अपने सर में गोली मार ली. बाद में शाम में टहलने वालों को उसकी लाश मिली.

तस्वीर: dapd

बर्लिन पुलिस ने कहा है कि कागज का मुखौटा पहने 48 वर्षीय पुलिस अधिकारी उस इमारत में घुस गया जिसमें बुंडेसटाग की लाइब्रेरी और संग्रहालय हैं. उसने संदिग्ध रूप से 42 वर्षीया महिला कर्मचारी को बंदूक की नोक पर धमकाया और पैसे मांगे.

पुलिस ने कहा है कि चूंकि महिला कर्मचारी उसके आदेशों का पालन करने में देर कर रही थी, उसने उसके माथे पर चोट की जिसमें पोस्ट ऑफिस की कर्मचारी को खरोंच लगी. बाद में वह पैसा लेकर भाग गया.

यह पोस्ट ऑफिस आम जनता के लिए खुला नहीं है और सुरक्षा कर्मी उसपर पहरा देते हैं लेकिन अभियुक्त की वहां तक पहुंच थी क्योंकि वह उसी इमारत में काम करता था. पोस्ट ऑफिस की डकैती के लगभग एक घंटे बाद राजधानी के पूर्वी जिले में लोगों ने पुलिस को टहलने के एक रास्ते पर लाश होने की खबर दी. पुलिस अधिकारियों को वह पुलिसकर्मी सर में गोली लगी हालत में मिला. उसके बगल में लूटा गया धन, मुखौटा और भरी हुई पिस्तौल थी. आरंभिक जांच के बाद पुलिस ने कहा है कि 48 वर्षीय पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत समस्याएं अपराध की वजह थी.

जर्मन संसद की अपनी पुलिस यूनिट है. इस यूनिट के लगभग 150 पुलिसकर्मी संसद की सभी इमारतों, कमरों और जमीनों की रखवाली करते हैं. संसद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भवनों और परिसरों पर राज्य पुलिस का नियंत्रण नहीं होता, पुलिसिया अधिकार संसद के अध्यक्ष का होता है. इसका लक्ष्य दूसरी राज्य सत्ताओं के हमले से संसद की रक्षा है. संसदीय पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वर्दी नहीं पहनते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें