1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

पुलिस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की मौत

२ मार्च २०१८

तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई.

Indien Maoisten
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M Quraishi

शुक्रवार तड़के तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित वेंकटपुरम गांव के समीप जंगलों में यह गोलीबारी हुई. एनकाउंटर में दो राज्यों की पुलिस शामिल थी. घटना उस वक्त हुई, जब ग्रेहाउंड्स कर्मियों के साथ पुलिस ने जंगलों में नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया.

नक्सलबाड़ी के पचास साल, हालात जस के तस

पुलिस के मुताबिक घिरे माओवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित समूह के तेलंगाना सचिव हरिभूषण उर्फ अलियास समेत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ शीर्ष नेताओं और के शामिल होने की आशंका है. मृतकों में  छह महिलाएं भी शामिल हैं.

'नक्सली भी तो अपने ही हैं'

मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स के सिपाही सुशील कुमार भी मौत हो गई. तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें भद्रचलम शहर ले जाया गया है. नक्सलियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी श्हर भेजा गया है. पुलिस ने मौके से एक एके 47 राइफल समेत पांच बंदूकें मौके से बरामद करने का दावा किया है.

आईएएनएस/ओएसजे

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें