1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'पूनम पांडे के बारे में माता पिता से पूछो'

१५ अप्रैल २०११

बच्चे, बूढ़े और जवान...सबको डॉयचेवेले से कुछ न कुछ कहना है. खबरों पर पाठकों तीखी टिप्पणियां हैं और हमारे काम का विश्लेषण. आप भी पढ़िये.

तस्वीर: AP

सबसे पहले तो आपका धन्यवाद कि आपने मेरे मेल को पढ़ा और उसे फीडबैक में डाला. आप अपने श्रोताओं का इतना ख्याल रखते हैं. मेरा एक छोटा सा सुझाव है कि आपकी वेबसाइट दुनिया की नंबर एक है पर इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर आपने हम जैसे छोटे श्रोताओं से कभी सुझाव क्यों नहीं मांगे? लेकिन मैं एक सुझाव देना चाहूंगी कि आप अपनी वेबसाइट में हम बच्चों के लिए भी थोड़ी सी जगह दिया करें. इससे आप बच्चों के जरिये और श्रोताओं से जुड़ सकेंगे. आप उसका नाम "बच्चों का कॉर्नर", "जीनियस बच्चे", "बच्चों की मस्ती", "बच्चों के लिए", या फिर "बच्चों के कारनामे" आदि रख सकते हैं. आशा है आप मेरे इस सुझाव पर जरूर गौर करेंगे.

मिस विनिया, फैमिली लिस्नर्स क्लब, रामपुरा फूल, पंजाब

***

भारत में निर्वस्त्र होने पर बवाल क्यों - निर्वस्त्र होना पूनम को अच्छा लगेगा लेकिन उनके मां-बाप से पूछो, ऐसी बेटी के लिए उनका क्या कहना है. किसी भी मां-बाप या भाई के लिए यह शर्म से डूब मरने वाली बात है. पूनम तो पॉपुलर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

गोविन्द वस्त्रकार


***

बिनायक सेन को मिली जमानत - कभी कभी तो लगता है कि देश में न्याय बचा हुआ है, पर साथ ही यह सोच कर दिमाग परेशान हो जाता है कि न्याय पाने के लिए इतना लम्बा और महंगा सफ़र देश के कितने लोग तय कर सकते हैं जहां की 70 फीसदी आबादी को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो पाती.

कन्हैया लाल


***

भारत के गुलाबी शहर जयपुर में शुरू हुए पहले हौम्योपैथी विश्विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी सुनी. इससे पता चलता है कि हौम्योपैथी भी धीरे धीरे अपना स्थान बना रही है. वैज्ञानिक कारण या आधार ना होने पर भी भारत में माहवारी के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होने के बारे में भी हमें लाइफ लाइन में सुनने को मिला. शराब के नशे से चुटकले समझने के लिए जरूरी, दिमाग के कुंद होनेवाले हिस्से के बारे में भी विस्तृत जानकारी सुनने को मिली. फैशन के जरिए नीदरलैंड्स में रक्तदान को बढ़ावा देने के सामाजिक योगदान के बारे में हैलो जिंदगी कार्यक्रम में सुना और लगता है ऐसे फैशन का दुनिया में जरूर स्वागत होगा.

संदीप जावले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें