1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूरी तरह आध्यात्मिक नेता बना रहूंगाः दलाई लामा

३० अप्रैल २०११

दलाई लामा ने कहा कि वह अब पूरी तरह आध्यात्मिक नेता की जिम्मेदारी निभाएंगे. जल्द ही वह अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियां तिब्बतियों की निर्वासित सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे को सौंप देंगे.

राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्तितस्वीर: AP

जापान में 11 मार्च को आए भूकंप के पीड़ितों के लिए राजधानी टोक्यो में एक प्रार्थना में शामिल होने वाले दलाई लामा ने कहा, "मैंने अब अपने वैध राजनीतिक अधिकार निर्वाचित नेतृत्व को सौंपने का फैसला किया है, जो लंबे समय से मेरे पास थे. इसका यह मतलब नहीं है कि मैं दलाई लामा पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने साफ किया है कि दलाई लामा को पूरी तरह आध्यात्मिक नेता रहना चाहिए."

हाल ही में हॉर्वर्ड में कानूनी मामलों के जानकार लोबसांग सांगे को तिब्बतियों की निर्वाचित सरकार का प्रधानमंत्री चुना गया. वह भारतीय राज्य हिमालच प्रदेश के धर्मशाला में स्थित निर्वासित सरकार का नेतृत्व करेंगे. दुनिया भर में दसियों हजार तिब्बतियों के वोट के आधार पर सांगे को चुना गया है.

जापान की क्योदो एजेंसी ने दलाई लामा के हवाले से कहा है, "अब हालात लगभग सही दिशा में हैं, इसलिए मैंने अपने वैध राजनीतिक अधिकार निर्वाचित राजनीतिक नेतृत्व को सौंपने का फैसला किया है. अब ज्यादातर तिब्बती समझते हैं कि मैंने सही समय पर यह फैसला किया है." दलाई लामा का कहना है कि चीन तिब्बत में लोगों का राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर दमन कर रहा है. जहां दलाई लामा तिब्बत के लिए असल स्वायत्तता की मांग करते हैं, वहीं चीन उन्हें अलगाववादी नेता मानता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें