1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्वी एशिया में बढ़ता चक्रवाती तूफान मेगी

१८ अक्टूबर २०१०

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान मेगी ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. देश के उत्तरी इलाके में 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, भारी बारिश हो रही है. मेगी के डर से दक्षिणी चीन में भी हड़कंप मचा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

चक्रवाती तूफान मेगी उत्तरी फिलीपींस से अब चीन की ओर बढ़ रहा है. फिलीपींस में दो लोगों की इसमें बह जाने से मौत हो गई. मनीला के उत्तर में कगायन प्रांत में तूफान का प्रकोप सबसे ज्यादा है. प्रांत के पुलिस प्रमुख माओ अपलास्का ने बताया कि तूफान की चपेट में आकर 53 साल की एक महिला की मौत हो गई है. जबकि पड़ोसी प्रांत इलोकोस में भी एक व्यक्ति बह गया है जिसका समुद्र किनारे से रविवार को शव बरामद कर लिया गया.

इस बीच इसाबेला प्रांत में दो सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार मेगी इस समय इसाबेला के पहाड़ी इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र में केन्द्रित है. इस इलाके में तूफानी हवाओं की गति में गिरावट आई है और अब यह 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. तूफान की वजह से चीन के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

इधर राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कगायन और इसाबेल के तूफान प्रभावित इलाकों से लगभग 3000 लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. फिलीपीस में राजधानी मनीला सहित 30 राज्यों में खराब मौसम बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी राज्यों की ओर जाने वाली लगभग 16 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से तमाम हवाई अड्डों पर 1000 से अधिक यात्री फंस गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें