1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेंटागन ने जारी की अल-बगदादी पर हमले की तस्वीरें और वीडियो

३१ अक्टूबर २०१९

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अबू बक्र अल-बगदादी पर हुई कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो जारी किये हैं. वीडियो में अमेरिकी सेना के कमांडो उस अहाते की दीवार की तरफ बढ़ते देखे जा सकते हैं जिसमे अल-बगदादी और उसके साथी छुपे हुए थे.

Pentagon PK Veröffentlichung Bildmaterial al-Baghdadi Einsatz
तस्वीर: Reuters/US Department of Defense

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के मुखिया अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने की घोषणा के चार दिन बाद उस अभियान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. रात में अंजाम दिए गए इस अभियान के वीडियो में उन आतंकवादियों पर हवाई हमले देखे जा सकते हैं जो उस अहाते तक सिपाहियों को ले जाने वाले हेलीकॉप्टरों पर गोलियां चला रहे थे. अमेरिका ने उस अहाते को भी बमों से उड़ा दिया ताकि वो अल-बगदादी के नाम का कोई तीर्थ ना बन सके.

पेंटागन में अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ "फ्रैंक" मेकिंजी ने कहा, "वो जगह अब एक ऐसे पार्किंग लॉट जैसी दिख रही है जहां बहुत सारे गड्ढे हों". 

मेकिंजी ने बताया कि अल-बगदादी के मारे जाने के 24 घंटों के अंदर उसके अवशेषों को समुद्र में दफना दिया गया, ठीक वैसे ही जैसा ओसामा बिन लादेन के साथ किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि चरमपंथी बदला लेने के लिए कोई हमला ना कर सकें इसलिए अमेरिका सतर्क है.

तस्वीर: picture-alliance/AP/US Department of Defense

पूरे अभियान का ब्यौरा देते हुए मेकिंजी ने बताया कि सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब के उस अहाते में अल-बगदादी काफी समय से रह रहा था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को अभियान की योजना के बारे में शुक्रवार शाम को बताया गया और उन्होंने आगे बढ़ने की अनुमति शनिवार की सुबह दी. हमला करने वाले अमेरिकी दस्ते ने एक अज्ञात स्थान से सीरिया के अंदर प्रवेश किया और हेलीकाप्टर में एक घंटे की उड़ान के बाद उस अहाते तक पंहुचा. 

अल-बगदादी के आखिरी क्षणों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि वो "रोते, बिलखते और चीखते हुए कुत्ते की मौत मारा गया". जब इस विवरण के बारे में मेकिंजी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सेना से घिरने के बाद अल-बगदादी जमीन के नीचे एक सुरंग में दो छोटे बच्चों के साथ चला गया और वहां खुद को बम से उड़ा लिया. पेंटागन के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिल्ली भी शामिल हैं, ने कहा है कि वो ट्रंप के विवरण की पुष्टि नहीं कर सकते. 

तस्वीर: picture-alliance/AP/US Department of Defense

बगदादी के अवशेषों की पहचान करने के लिए उसके डीएनए को 2004 में लिए गए एक सैंपल से मिलाया गया जो अमेरिकी सैनिकों ने तब लिया था जब उसे कुछ दिनों के लिए हिरासत में रखा गया था. 

पहले बगदादी के साथ मारे गए बच्चों की संख्या तीन बताई गई थी पर मकिंजी ने कहा कि वे दो थे और 12 साल से काम उम्र के प्रतीत हो रहे थे. 11 अन्य बच्चों को उस जगह से सुरक्षित निकाल लिया गया. चार महिलायें और दो पुरुष जिन्होंने आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे और अहाते के अंदर समर्पण करने से इंकार कर दिया था वे मारे गए. 

मेकिंजी ने यह भी बताया कि रेड के दौरान काफी कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए, लेकिन इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी. 

उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अभियान सफल होने के बावजूद, ये समझ लेना कि इस्लामिक स्टेट हार गया है एक भूल होगी. उन्होंने कहा, "उन्हें फिर से किसी को संगठन का नेता नियुक्त करने में समय लगेगा और इस अवधी में उनके कदम कुछ हद तक बिखर सकते हैं". 

जनरल केनेथ मेकिंजी के पीछे दिख रहा कुत्ता हमले में घायल हुआ था. तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Harnik

सीके/एनआर(एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें