1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेंट के ऊपर लाल चड्डी नहीं पहनूंगाः सलमान खान

२७ अप्रैल २०११

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि सुपर हीरो वाले किरदारों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह इस तरह की कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं. कृष में रितिक रोशन के बाद अब किंग खान रा वन में सुपर हीरो बनेंगे.

तस्वीर: AP

सल्लू मियां ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मैं कोई सुपर हीरो वाली फिल्म नहीं कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि मुझे कोई मकड़ी खाए. मैं स्पाइडर मैन भी नहीं बनना चाहता. मैं पेंट के ऊपर लाल चड्डी नहीं पहनना चाहता. मैं तो बस सलमान बनना चाहता हूं." बॉलीवुड में अटकलें हैं कि सलमान कबीर खान की अगली फिल्म में एक ऐसे जासूस का किरदार निभाने वाले है जिसके पास खास शक्तियां हैं.

यह फिल्म यशराज के बैनर तले बननी है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, "फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं हुई है. जब भी इस बारे में फैसला होगा, हम इसका एलान करेंगे." बॉलीवुड फिल्म कृष में लोग रितिक रोशन को सुपर हीरो के किरदार में देख चुके हैं. अब शाहरुख खान भी रा वन में इसी तरह की भूमिका में नजर आएंगे.

वैसे सलमान अपनी आने वाली फिल्म रेडी को लेकर खासे उत्साहित हैं जो अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में आसिन सलमान की हीरोइन बनी हैं. यह फिल्म इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसे श्रीनु वैटला ने डायरेक्ट किया और राम और जेनेलिया ने उसमें मुख्य भूमिकाएं अदा कीं.

सलमान और आसिन के अलावा रेडी में परेश रावल, आर्य बब्बर और महेश मांजरेकर भी होंगे. वहीं अजय देवगन, संजय दत्त, कंगना रानौत, जरीन खान और अरबाज खान भी कुछ देर के लिए कॉमेडी करते नजर आएंगे. अपनी पिछली फिल्म दबंग से बॉलीवुड में धमाका करने वाले सलमान कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि यह फिल्म दबंग जैसी कामयाब होगी या नहीं. हम तो हर फिल्म यही सोच कर बनाते हैं कि वह दर्शकों को पसंद आए. इंशा अल्लाह यह फिल्म भी चल जाए." रेडी 3 जून को रिलीज होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें