1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेट्रेयस ने पाकिस्तान को सराहा

१२ जुलाई २०१०

अफ़ग़ानिस्तान में नाटो टुकड़ियों के कमांडर अमेरिकी जनरल डेविड पेट्रेयस ने अपने पहले पाकिस्तान दौरे पर इस्लामी उग्रपंथियों से लड़ने में पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की है.

पाकिस्तान के दौरे पर पेट्रेयसतस्वीर: AP

अफ़ग़ानिस्तान में नाटो टुकड़ियों पर हमला करने वाले पाकिस्तान स्थित तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाने के मुद्दे पर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गंभीर मतभेद हैं, लेकिन पेट्रेयस ने इसका कोई ज़िक्र नहीं किया. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ कियानी से भेंट के बाद जारी बयान में पेट्रेयस ने कहा कि हाल की घटनाएं पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को विद्रोहियों से होने वाले ख़तरों और इन ख़तरों से निबटने में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दिखाती हैं.

पेट्रेयस ने कहा कि उन्हें पारस्परिक हित के इलाकों का पता करने और क्षेत्रीय सुरक्षा के बेहतर बनाने के प्रयासों में सहयोग के लिए जनरल कियानी के साथ मिलजुलकर काम करने का इंतज़ार है.

उधर अफ़ग़ान राइट्स मोनीटर का कहना है कि वर्तमान साल 2001 में अफ़ग़ान युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे हिंसक साल रहा है. अमेरिका के नेतृत्व में नाटो सैनिकों की संख्या में वृद्धि के बावजूद तालिबान के नेतृत्व में चल रहे विद्रोह पर काबू नहीं पाया जा सका है. पिछले साल दिसंबर में अमेरिका ने तालिबान के प्रसार को रोकने के लिए और 30 हज़ार सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजने का फ़ैसला लिया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें