1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस हमले के आरोपियों पर कसी नकेल

आरपी/एमजे (एएफपी) २१ मार्च २०१६

बेल्जियम पुलिस ने पेरिस हमले के आरोपी सालेह अब्देससलाम को गिरफ्तार कर जेल में डालने के बाद उसके एक और साथी की पहचान करने में कामयाबी पाई है. फ्रांस और बेल्जियम इस मामले से जुड़ी प्रगति को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं.

Belgien Frankreich Web-Video Foto von Najim Laachraoui alias Soufiane Kayal
अब्देससलाम का इस साथी 24 साल के नाजिम लाचरोही की पहचान हो गई है.तस्वीर: picture-alliance/epa/Belgium Federal Police

बेल्जियम के अभियोजन पक्ष का कहना है कि उन्होंने पेरिस हमलावर के साथी की भी पहचान कर ली है. नवंबर 2015 में पेरिस में हुए आतंकी हमले के आरोपी सालेह अब्देससलाम को गिरफ्त में लेने के बाद एक और कामयाबी मिली है. बेल्जियम पुलिस ने फ्रेंच पुलिस से इस मामले की प्रगति पर चर्चा की.

अब्देससलाम का यह साथी 24 साल का नाजिम लाचरोही बताया जा रहा है. इस व्यक्ति को पहले सुफिआने कयाल के नाम से जाना जा रहा था. उसने इसी नाम का इस्तेमाल कर बीते सितंबर अब्देससलाम के साथ हंगरी की यात्रा की थी. फरवरी 2013 में उसने सीरिया की भी यात्रा की थी और अभी तक वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने कहा है कि वे अब्देससलाम का जल्द से जल्द प्रत्यर्पण चाहते हैं. सोमवार को ही ओलांद ने पेरिस हमले में मारे गए 130 पीड़ितों के परिवार वालों से पहली औपचारिक भेंट की. जांचकर्ताओं का मानना है कि शुक्रवार को हमले के मुख्य आरोपी सालेह अब्देससलाम की गिरफ्तारी से बहुत सारी नई जानकारियां मिलेंगी. नवंबर में हुए पेरिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

अब्देससलाम को उसके निवास के बहुत पास के इलाके से ही गिरफ्तार किया गया. ब्रसेल्स के पास स्थित मोलेनबीक शहर से और भी कई हमलावरों के तार जुड़े थे. इन इलाकों में पनपते आतंकियों को रोकने में नाकाम रहने के कारण बेल्जियम की पुलिस की काफी आलोचना हो रही है.

इस पूरे जांच क्रम में फ्रेंच और बेल्जियन पक्ष मिलकर जुटे हैं. बेल्जियम के विदेश मंत्री ने कहा है कि अब्देससलाम ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह उसके साथी ब्रसेल्स में नए हमले की योजना बना रहे थे. वहीं अब्देससलाम के वकील स्वेन मेरी ने बताया है कि उनका मुवक्किल फ्रांस को प्रत्यर्पित किए जाने का विरोध करेगा. सोमवार को एक अखबार 'डे मोर्गेन' में छपे इंटरव्यू में वकील मेरी ने नेताओं की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए कहा है, "वे सीखते नहीं हैं, ये राजनेता, ना ही शक्तियों के अंतर को समझते हैं. ये सारी बातें बंद होनी चाहिए. जांचकर्ताओं और अभियोजन पक्ष ने बहुत शानदार काम किया है."

ब्रसेल्स में मीडिया से बात करते हुए अब्देससलाम के वकील स्वेन मेरी.तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Lecocq

फिलहाल जांचकर्ताओं को पेरिस हमले से जुड़े दो और संदिग्धों की तलाश है. एक तो लाचरोही, जिसकी पहचान हो गई है और दूसरे का नाम मोहम्मद आबरिनी बताया जा रहा है. अब्देससलाम को बेल्जियम के ब्रूज शहर की एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में एकान्त कमरे में रखा गया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें