1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस-भूपति की जीत, सानिया मिर्जा हारीं

२७ मई २०११

फ्रेंच ओपन टेनिस के पहले मैच में सुस्त शुरुआत के बाद भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने वापसी करते हुए मुकाबला जीता. सानिया मिर्जा का फ्रेंच ओपन में कड़वा सफर जारी रहा और वह पहले राउंड से ही बाहर हो गई हैं.

Mahesh Bhupathi and Leander Paes celebrate their victory over Brazilian pair of M Mello and B Soares during their Davis cup world gruop play off match at the SDAT Tennis stadium in Chennai on Saturday. // Die indischen Tennisspieler Mahesh Bhupathi und Leander Paes feiern ihren Sieg im entscheidenden Daviscup-Doppel gegen das brasilianische Team in Chennai am 18.9.2010
सुस्त रही शुरुआततस्वीर: UNI

जर्मनी के टॉमी हास और फिलिप पेत्जशनर के खिलाफ महेश भूपति और लिएंडर पेस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे पहला सेट 2-6 से हार गए. लेकिन फिर अपने खेल में सुधार लाते हुए और तालमेल बढ़ाकर पेस और भूपति ने बाकी के दोनों सेट 6-3, 6-2 से जीत लिए. पेस-भूपति की जोड़ी तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब एक साथ जीतने की उम्मीदों के साथ पेरिस में हैं.

पेस-भूपति की इंडियन एक्सप्रेस ने हास और पेत्जशनर को हराने में 1 घंटा और 36 मिनट का समय लिया. तीसरी वरियता प्राप्त भारतीय जोड़ी पहले सेट में बेरंग दिखाई दी. सर्विस में मुश्किलें पेश आईं और दो बार उन्होंने डबल फॉल्ट किए. वहीं हास और पेत्जशनर ने एक भी गलती न करते हुए ब्रेक प्वाइंट्स का पूरा फायदा उठाते हुए सेट जीत लिया.

सानिया का जादू फिर बेअसरतस्वीर: AP

लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में पेस-भूपति का दबदबा रहा और जर्मन जोड़ी के पास भारतीय जोड़ी का जवाब नहीं था. भारत के लिए पेस-भूपति का मैच अच्छी खबर लाया तो सोमदेव देववर्मन और चीनी ताइपे के उनके साथी पुरुष डबल्स में आगे बढ़ने में नाकाम रहे. देववर्मन और येन ह्सुन लू को फेलिसियानो लोपेज और मार्सेल ग्रानोलर्स ने 3-6, 4-6 से शिकस्त दी.

महिला एकल मुकाबलों में भारत की सानिया मिर्जा की चुनौती खत्म हो गई है. पोलैंड की रादवान्सका ने उन्हें 2-6, 4-6 से हरा दिया. मैच 1 घंटे 16 मिनट तक चला. सानिया मिर्जा की वर्ल्ड रैंकिंग 72वीं हैं और 42वें नबर की खिलाड़ी से पार पाना शुरुआत से ही मुश्किल लग रहा था और आखिर में मैच के परिणाम ने इस आशंका को सही साबित कर दिया. 2009 से सानिया मिर्जा ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच पाई हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें