1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैरिस के खिताब पर फेडरर की नजर

२८ अक्टूबर २०१२

रोजर फेडरर एटीपी सीजन में पैरिस मास्टर्स पर नजर लगाए हुए हैं. सोमवार से व्यावसायिक टेनिस एसोसिएशन का पैरिस मास्टर्स टूर्नामेंट शुरू होना है.

तस्वीर: Reuters

एक साल पहले बर्सी एरिना में स्विस खिलाड़ी ने जो विल्फ्रीड त्सोंगा को फाइनल में हराया था. फेडरर एक और सीजन के अंत पर ध्यान टिकाए हुए हैं लेकिन इस सीजन के बाद उन्हें आराम नहीं है क्योंकि तुरंत बाद ही आठ खिलाड़ियों के वर्ल्ड टूर फाइनल होने हैं.

गंभीर दिखाई देने वाले और घुटने की चोट से परेशान रफाएल नडाल बीच में ही बाहर हो गए हैं. वह जून से नहीं खेल रहे. तो अब फेडरर को चुनौती नोवाक जोकोविच की और एंडी मरे की ही है. शंघाई में इसी महीने जोकोविच ने मरे को हराया था.

सीजन के आखिर में नंबर वन पर पहुंचने के दबाव से फेडरर बचना चाहते हैं क्योंकि जोकोविच के साथ उनकी टक्कर कड़ी हो रही है और पैरिस में किसी भी तरह का उलटफेर वरीयता की सूची हिला सकता है. फेडरर ने कहा, "मैं हर रोज उस दिन के बारे में सोचता हूं. यह आसान है, नियम की बात है. लेकिन अगले दो क्रेजी हफ्ते निकालने के लिए इससे बेहतर मेरे पास कोई उपाय नहीं. मैं वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अच्छा खेलना चाहता हूं, इसमें कोई दो राय नहीं. यह सीजन के आखिर का मुख्य खेल है और खेल का सबसे अहम टूर्नामेंट."

पहले 16 रैंकिंग के खिलाड़ियों को सीधे अगले दौर में खेलना होगा. इसके बाद वाले खिलाड़ी मैच जीत कर आगे जा सकेंगे. स्पेन के डेविड फेरर चौथी रैंकिंग पर हैं और इसके बार बेर्डिच हैं.

एएम/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें