1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैरिस हिल्टन ने रखे हैं उधार के गहने

७ अप्रैल २०११

हॉलीवुड अभिनेत्री पर 60 हजार डॉलर की कीमत के उधार के गहने रखने के आरोप लगे हैं. इस मामले में एक इन्श्योरेंस कंपनी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

तस्वीर: AP

गहनों का बीमा करने वाली कंपनी आलियांज ग्लोबल का दावा है कि पुलिस ने ये गहने पैरिस हिल्टन को वापस कर दिए थे. बीमा कंपनी का कहना है कि उनकी तरफ से कोर्ट में दायर किए गए मुकदमे पर पैरिस हिल्टन या उनके किसी प्रतिनिधि ने अब तक न ध्यान दिया है न ही उनकी तरफ से कोई जवाब आया है.

गहनों की कंपनी दामियानी जेम्स ने ये गहने पैरिस हिल्टन को 2007 में उधार दिए थे. दिसंबर 2008 में पैरिस हिल्टन के घर में जब कुछ चोरों ने सेंध लगाई तो वहां से वे 20 लाख डॉलर कीमत का सामान ले उड़े. उनमें ये गहने भी शामिल थे. बाद में पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बीमा कंपनी के मुताबिक चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गहनों से भरा बैग पैरिस हिल्टन को वापस लौटा दिया. इस चोरी के सिलसिले में पांच लोग अभी भी पुलिस कोर्ट की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क की कोर्ट में दायर बीमा कंपनी की याचिका में कहा गया है कि गहनों को वापस पाने की दामियानी ज्वेलर्स की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला है. पैरिस हिल्टन ने इन गहनों को वापस करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें