1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैसों की खान बुंडेसलीगा

१६ अगस्त २०१३

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा यूरोप की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फुटबॉल लीगों में शुमार हो गई है. वह सिर्फ ब्रितानी लीग से पीछे है. कमाई के अलावा हाल के दिनों में बुंडेसलीगा अपने खेल के स्तर के लिए भी मशहूर हुआ है.

तस्वीर: picture alliance/Bildagentur-online

खेल के लिहाज से अगर देखा जाए, तो यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी इस साल जर्मन क्लबों का मुकाबला नहीं कर पाए. दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल लीग मुकाबला समझे जाने वाले चैंपियंस लीग के इतिहास में पहली बार दो जर्मन टीमों के बीच फाइनल खेला गया. यानी यह बुंडेसलीगा का सबसे सफल साल रहा. खेल के अलावा बुंडेसलीगा यूरोप की दूसरे लीगों की तुलना में आर्थिक लिहाज से भी बहुत सफल है. साल 2011-12 में यूरोपीय फुटबॉल का कुल राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ कर करीब 19.4 अरब यूरो के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

बुंडेसलीगा अपनी कुल कमाई यानी 1.9 अरब यूरो के साथ सिर्फ ब्रिटेन की प्रीमियर लीग (ईपीएल) से पीछे है. ईपीएल ने 2.9 अरब यूरो कमाए. तीसरे नंबर पर स्पेन (1.8 अरब यूरो), चौथे पर इटली की सेरेया आ (1.6 अरब यूरो) और चौथे नंबर पर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग (1.1 अरब यूरो) है.

भरे हुए स्टेडियमतस्वीर: Bongarts/Getty Images

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा ने पिछले साल की तुलना में मुनाफा सात फीसदी बढ़ाया है. हालांकि इस बात का जिक्र भी जरूरी है कि इस दौरान ब्रितानी लीग ईपीएल का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा. ये आंकड़े कंस्टल्टिंग फर्म डीलोइट की रिपोर्ट में सामने आए हैं.

हालांकि आर्थिक क्षमता के लिहाज से बुंडेसलीगा अव्वल है. इसने 19 करोड़ यूरो का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो दूसरी यूरोपीय लीगों से बेहतर है. डीलोइट में स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप के प्रमुख कार्स्टन होलाश का कहना है, "बुंडेसलीगा के मुनाफे का आधार यह है कि एक तरफ से राजस्व लगातार बढ़ रहा है लेकिन अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें, तो इसका खर्च दूसरों के मुकाबले बहुत कम है." वह कहते हैं कि जर्मनी के खिलाड़ियों को कम सैलरी मिलती है और यह भी इसकी एक वजह है.

फैंस का समर्थनतस्वीर: dapd

जर्मनी में औसतन टीमों का खर्च अपने कुल राजस्व के 51 प्रतिशत के आस पास है. इस साल तो यह दो प्रतिशत और घट गया है. अगर दूसरे देशों को देखा जाए, तो स्पेन में 60 फीसदी, इंग्लैंड में 70, फ्रांस में 74 और इटली में 75 प्रतिशत है. यानी उन लीगों में टीमों को अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा खर्च कर देना पड़ता है. होलाश ने डीडब्ल्यू को बताया कि इसके अलावा फैन्स ने इस साल अपनी पसंदीदा टीमों से जुड़ी ढेर सारी चीजें खरीदीं और उससे भी काफी कमाई हुई. उन्होंने बताया कि ऐसी चीजों की बिक्री इस साल 18 फीसदी बढ़ गई.

बुंडेसलीगा की एक और खूबी है, और वह है माहौल. यदि 25,000 दर्शक डॉर्टमुंड के साउथ ब्लॉक में एक बार उछलने लगते हैं तो फुटबॉल को समझने वाले फैन अपनी पीठ में झुरझुरी महसूस कर सकते हैं. डॉर्टमुंड के साउथ ब्लॉक में लोगों को खड़े रहना होता है और यह जर्मनी के स्टेडियमों में जबरदस्त उत्साह का प्रतीक है. इस बात से खास तौर पर ब्रिटेन के लोग काफी जलते हैं कि जर्मनी में इस तरह का माहौल है.

फैंस आर्टिकल से आमदनीतस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन में स्टेडियमों में समस्या रहती है कि वहां ऐसा माहौल नहीं बन पाता. होलाश का कहना है, "बुंडेसलीगा में प्रति मैच औसतन 44,000 दर्शक आते हैं. यह सबसे ज्यादा है. यह इस साल पांच प्रतिशत और बढ़ गया है. हालांकि ऐसी ही बढ़ोतरी स्पेन में भी हुई है." होलाश का कहना है कि बाकी जगहों पर दर्शकों की संख्या कम हुई है.

सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शक बुंडेसलीगा और उसके 18 क्लबों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. होलाश का कहना है, "यूरोपीय स्तर पर हमारी बड़ी टीमों की हाल की सफलता के कारण बुंडेसलीगा के ब्रांड की छवि बहुत मजबूत हुई है." इसके साथ विदेशों में मार्केटिंग की संभावना भी बढ़ी है. बुंडेसलीगा का खेल और आर्थिक भविष्य बहुत सुनहरा लगता है.

रिपोर्टः थोमास क्लाइन/एजेए

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें