1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोंटिंग का बतौर कप्तान आखिरी हफ्ता?

२२ मार्च २०११

हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का बतौर कप्तान यह आखिरी हफ्ता हो. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया में खबर है कि पोंटिंग का नौ साल लंबा कप्तानी का दौर खत्म हो सकता है.

विदाई की तैयारीतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने खबर छापी है कि बोर्ड में 36 साल के पोंटिंग को कप्तानी देने को लेकर काफी विरोध हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. हालांकि बतौर खिलाड़ी उनके टीम में बने रहने को लेकर कोई संदेह नहीं है.

अखबार के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "हमें भविष्य की ओर देखना होगा. अब बदलाव का वक्त आ गया है."

मुश्किल महीने

लंबे समय तक एक सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग के लिए पिछले कुछ महीने खासे मुश्किल बीते हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें वह तमगा भी मिल गया, जिससे हर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बचना चाहता है. वह तीन बार एशेज हारने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए.

वर्ल्ड कप में भी अब तक पोंटिंग का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में जल्दी आउट हो जाने के बाद उन्होंने गुस्से में ड्रेसिंग रूम का टीवी तोड़ दिया और आईसीसी से डांट खाई. कनाडा के खिलाफ एक मैच के दौरान अपने साथी स्टीवन स्मिथ से टकरा जाने पर उन्होंने जमीन पर गेंद को गुस्से से पटका. इस व्यवहार के लिए भी उनकी आलोचना हुई. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ बीते शनिवार को आउट हो जाने के बाद भी विकेट न छोड़ने को लेकर उनकी खेल भावना पर सवाल खड़े हुए.

क्लार्क का वक्त

हेराल्ड ने बोर्ड अधिकारी के हवाले से लिखा है, "अब हम अगले किसी मुद्दे का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा कोई मैच नहीं होता जिसमें पोंटिंग को लेकर कोई मुद्दा न खड़ा हो."

टीम के उप कप्तान माइकल क्लार्क के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है क्योंकि उन्हीं के कप्तान बनने की संभावना है. जनवरी में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 6-1 से पीट कर उन्होंने अपनी दावेदारी को मजबूत भी किया है.

रिपोर्टः एएफपी/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें