1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोप पर कार्रवाई न करने का आरोप

२६ मार्च २०१०

बाल यौन शोषण से जुड़े विवाद में अब पोप पर ऐसे अमेरिकी पादरी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लग रहा है जिसने 1970 के दशक में लगभग 200 मूकबधिर बच्चों का यौन शोषण किया.

पोप बेनेडिक्ट 16वेंतस्वीर: AP

अमेरिकी शहर मिलवॉकी में रहने वाले 61 साल के आर्थर बुदजिंस्की सुन नहीं सकते, लेकिन अपनी बेटी गिगी के जरिए उन्होंने बताया है कि कैसे लॉरेंस मर्फी नाम के पादरी ने उनका शोषण किया. इस पादरी का 1998 में 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ. गिगी बुदजिंस्की ने बताया कि उनके पिता का बचपन में छह बार अलग अलग जगहों पर यौन शोषण किया गया.

तस्वीर: picture alliance/dpa

1996 में मिलवॉकी के आर्कबिशप ने मौजूदा पोप और उस वक्त वेटिकन के नियम कायदे तय करने वाली समिति के मुखिया कार्डिनल योसेफ रात्सिंगर को एक पत्र लिखा जिसमें मर्फी के बाल यौन शोषण का कच्चा चिट्ठा पेश किया गया. ऐसा ही एक और पत्र भेजा गया लेकिन दोनों पत्रों की अनदेखी की गई. गिगी बुज़िंस्की का कहना है कि पोप ने जानते बूझते हुए कोई कदम नहीं उठाया.

इसलिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. बाल यौन शोषण के पीड़ितों के एक संगठन एसएनएपी से जुड़े पीटर आइसली कहते है, "शायद अमेरिका में बच्चों के यौन शोषण का यह सबसे गंभीर मामला है."

बताया जाता है कि 1950 से 1974 तक एक स्कूल में काम करने वाले मर्फी ने 200 बच्चों का यौन शोषण किया. 2008 में जब पोप बेनेडिक्ट 16वें अमेरिका गए तो उन्हें भी ऐसे मामलों पर सफाई देनी पड़ी थी. पोन ने कहा, "इस तरह के शोषण से होने वाली पीड़ा और हानि को शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता."

1998 में वेटिकन के निर्देश पर मर्फी के खिलाफ क़दम उठाने की कोशिश की गई. लेकिन मर्फी ने सीधे रात्सिंगर से अपील कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए क्योंकि वह बीमार और अपने किया पर बहुत पहले ही पछतावा कर चुका है. इसके बाद वेटिकन ने जांच रोक दी.

उधर वेटिकन ने मर्फी के मामले में पोप की तरफ से कदम न उठाने के आरोप को खारिज किया है और कहा है कि उसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने और अपने किए की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करने को कहा गया.

अमेरिका के अलावा कई यूरोपीय देशों में इस तरह के मामले आजकल वेटिकन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें