1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार की जंग लड़ता ईरानी युवा

१२ फ़रवरी २०१३

वक्त बदल रहा है और वक्त के साथ साथ ईरान में युवा समाज को बदलने में लगे हैं. जवान लड़के लड़कियां शादी किए बिना ही साथ रह रहे हैं जबकि यह ईरान के कानून के खिलाफ है.

तस्वीर: Getty Images

कई इस्लामी संगठन सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह युवाओं में फैल रहे इस चलन पर लगाम लगाए. ईरान में इस्लामी कानून चलता है जिसके तहत शादी के बिना किसी के साथ रहने पर सजा भी हो सकती है. लेकिन युवा सरकार से टक्कर लेने को तैयार हैं. वे अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं. हालांकि अधिकतर जोड़े छिप कर साथ रहते हैं. ना तो वे अपने माता पिता को इसकी भनक लगने देते हैं और ना ही पड़ोसियों को. पड़ोसियों को पता चलने से केवल सामाजिक दबाव का ही डर नहीं रहता, बल्कि इसका भी कि वे पुलिस को बता देंगे.

पड़ोसियों की नजर

यह चलन बड़े शहरों में और यूनिवर्सिटी जाने वाले युवाओं में ज्यादा देखा जा रहा है. 22 साल की आतेफेह इंजीनीयरिंग कर रही हैं और पिछले दो साल से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही हैं, "जाहिर सी बात है, हर कोई नहीं जानता. हमारे दोस्त जानते हैं, लेकिन उनमें से भी अधिकतर अपने घर वालों के साथ ही रहते हैं." शादी से पहले किसी के साथ संबंध बनाना गैरकानूनी है और इसके लिए उन्हें सजा हो सकती है. यह बात आतेफेह भी जानती हैं. डॉयचे वेले से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें पता है कि हम एक जोखिम उठा रहे हैं." हालांकि आतेफेह उन चुनिंदा लोगों में से है जिनके माता पिता को इस बारे में पता है, "वे जानते हैं, इसीलिए मुझे उतनी चिंता नहीं होती जितनी मेरे बाकी के दोस्तों को, जिनके मां बाप को कुछ भी नहीं पता. लेकिन हम फिर भी बहुत चौकस रहते हैं. जब हम बिल्डिंग से निकलते हैं तो इस बात का ख्याल रखते हैं कि कोई हमें देख ना रहा हो."

तस्वीर: ATTA KENARE/AFP/Getty Images

सामाजिक क्रांति

पैरिस स्थित समाज शास्त्र के प्रोफेसर साइद पेवांदी मानते हैं कि इस नए चलन के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. डॉयचे वेले से बात करते हुए उन्होंने कहा कि युवा कानून और परम्पराओं को तोड़ कर समाज में एक क्रांति ला रहे हैं. पेवांदी के मुताबिक पिछले 25 सालों को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि ईरान में बहुत से सामाजिक बदलाव आए हैं. पिछले दो दशकों के दौरान ईरान में जन्म दर गिरी है, लोगों की शादी करने की उम्र बढ़ी है और छोटे परिवारों का चलन भी बढ़ा है. साथ ही गैरशादीशुदा और तलाकशुदा लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

परिवार से मतभेद

26 साल की साहेबे तेहरान में आर्किटेक्ट का काम करती हैं. पिछले चार साल से वह अपने माता पिता से अलग रह रही हैं. इस बीच वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी रहीं पर यह उनके लिए आसान नहीं था, "दिक्कत यह है कि हमारा समाज परम्पराओं और आधुनिकता के बीच बंध गया है." साहेबे कहती हैं कि एक तरफ तो लोग बहुत खुले विचारों के हैं, एक रिश्ता टूटता है तो दूसरा जोड़ लेते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे पुराने ख्यालात भी हैं जिनके साथ वे बड़े हुए हैं, "इस वजह से आपसी मतभेद भी होते हैं."

तस्वीर: picture-alliance/AP

29 साल के पुयान ने भी डॉयचे वेले से यही बात कही, "मैं अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहा रहा हूं. उन्होंने इस बात को नहीं स्वीकारा और इसका मुझ पर भी बुरा असर पड़ा. पुयान तेहरान में फिल्म निर्देशक हैं. वह मानते हैं कि पश्चिमी देशों की तुलना में ईरान में अपने प्रेमी के साथ रहना बहुत मुश्किल है क्योंकि समाज उसे बुरी नजर से देखता है.

समाज शास्त्री पेवांदी का मानना है कि सरकार भी इसके खिलाफ कुछ नहीं करना चाहती, "युवाओं में अपनी आजादी की इच्छा बहुत बड़ी है." आतेफेह इस स्वतंत्रता का जीता जागता उदाहरण हैं. वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि सरकार इस बढ़ते चलन को अच्छी तरह समझती है और शायद वह जानबूझ कर इसे सहन भी कर रही है. हमारे देश में और इतनी सारी समस्याएं हैं कि शायद उन्हें लगता है कि अच्छा ही है कि युवा इन चक्करों में पड़े हैं और देश में दूसरे बदलाव करने में नहीं लगे."

रिपोर्ट: याल्दा जरबख्श/ आईबी

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें