1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार के पलों में भी अमेरिकी ऑनलाइन

१८ सितम्बर २०१०

एक अध्ययन में सामने आया है कि एक चौथाई अमेरिकी सेक्स करते वक्त भी इंटरनेट पर ऑनलाइन रहना जरूरी समझते हैं. कंप्यूटर सिक्योरिटी फर्म पीसी टूल्स के मुताबिक अमेरिकी लोगों की जिंदगी में इंटरनेट का दखल तेजी से बढ़ता जा रहा है.

हैरिस इंटरेक्टिव के सर्वे में पता चला है कि 25 फीसदी अमेरिकी मानते है कि सेक्स करते वक्त ऑनलाइन रहना बुरा नहीं है. 29 फीसदी मानते हैं कि ऑनलाइन तो शादी के दौरान भी रहा जाना चाहिए. सर्वे के जरिए इंटरनेट की वजह से सामाजिक ढांचे और व्यवहार में हो रहे बदलाव का आईना सामने आया है. अमेरिका के 41 फीसदी लोगों का मानना है कि परिवार के साथ खाना खाते वक्त भी इंटरनेट ऑन रहना चाहिए.

सर्वे में कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं. मसलन ज्यादातर अमेरिकी कंप्यूटर को किसी तिजोरी से कम नहीं मानते हैं. 79 फीसदी लोगों ने कहा कि वह अपने कंप्यूटर की पर्सनल फाइल्स को किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं, चाहे वह परिवार वाले हों, दोस्त हों, सहकर्मी हों या कोई और. लेकिन इनमें से अधिकांश को कंप्यूटर की कोई चिंता नहीं होती. ज्यादातर लोगों के मुताबिक वे कंप्यूटर की सुरक्षा पर वक्त देने के बजाए बच्चों के डायपर बदलना, ट्रैफिक में फंसना और दांतों के डॉक्टर के पास जाना ज्यादा जरूरी समझते हैं.

इंटरनेट पर कौन क्या देख रहा है इसे लेकर अमेरिकी पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होते हैं. महिलाएं इस बात की कम परवाह करती हैं कि उनकी ब्राउजिंग पर कोई नजर रख रहा है या नहीं. वहीं पुरुष इस मामले से ज्यादा परेशान होते हैं.

सर्वे पर पीसी टूल्स के मार्केटिंग की उपाध्यक्ष स्टेफानी एडवर्ड्स कहती हैं, ''कुछ बातें कल्पना के आधार पर कही गई हो सकती हैं लेकिन इससे पता चलता है कि चाहे कुछ हो जाए तब भी कुछ लोग इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं.'' सर्वे के आधार पर सॉफ्टवेयर कंपनियां नए एंटी वायरस और कंप्यूटर सेफ्टी प्रोग्राम लान्च करती रही हैं. अब वह मनोविज्ञान के सहारे भी यूजर्स तक पहुंचना चाहती हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें