1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार पक्का खर्चा अपना अपना

२९ मार्च २०११

आधी से ज्यादा ब्रिटिश महिलाएं प्रेमी से पहली मुलाकात में भी अपना बिल खुद चुकाती हैं, तब भी जब कि प्रेमी उनका खर्च उठाने को तैयार रहते हैं. बराबरी का जमाना है.

तस्वीर: Fotolia/Patrizia Tilly

सोमवार को जारी एक सर्वे के नतीजे से ये बात सामने आई है. ऑनलाइन डाटा बैंक फर्स्ट डायरेक्ट के ऑनलाइन सर्वे में शामिल 1924 युवाओं के जवाब से पता चला कि 58 फीसदी महिलाएं पहली मुलाकात में हुए खर्चे को दो भाग में बांट कर अपना हिस्सा खुद चुकाती हैं जबकि ऐसा करने वाले पुरुषों की तादाद केवल 29 फीसदी है. इसके साथ ही 14 फीसदी महिलाएं ऐसा करते वक्त ये भी नहीं देखती कि मिलने के लिए किसने बुलाया है.

केवल एक चौथाई महिलाएं ऐसी हैं जो चाहती हैं कि पहली मुलाकात के दौरान खर्च होने वाला पैसा पुरुष को चुकाना चाहिए. 3 फीसदी महिलाएं ऐसी भी हैं जो सारा बिल खुद ही चुकाना चाहती हैं. इन महिलाओं का मानना है कि उन्हें पुरुषों का पल्ला पकड़ कर नहीं चलना.

प्रिंस विलियम और केटतस्वीर: AP

सर्वे में जवाब देने वाले पुरुषों की राय थोड़ी अलग है उनका मानना है कि बहादुरी दिखाने का जमाना अभी गया नहीं है. 55 फीसदी पुरुष चाहते हैं कि पहली मुलाकात का सारा खर्च पुरुष को उठाना चाहिए. पहली मुलाकात में खर्च किए जाने वाले पैसा भी पुरुष और महिला के लिए अलग है. पुरुष जहां इस मुलाकात पर औसतन करीब 5000 रुपये खर्च करते हैं वहीं महिलाओं का औसत 4000 रुपये है.

सिर्फ खर्च ही नहीं पहली मुलाकात की जिम्मेदारी भी बांटने पर चर्चा हो रही है. सर्वे में शामिल 10 में से 9 पुरुष ने कहा कि पहली मुलाकात वो खुद आयोजित करते हैं जबकि महिलाओं में ऐसा करने वाली सिर्फ 65 फीसदी हैं. खर्च के बारे में एक बात ये भी पता चली है कि सिर्फ 38 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पहली मुलाकात में डिस्काउंट वाउचर का इस्तेमाल करते हैं-41 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं.

ब्रिटेन में शादियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में सबकी निगाहें प्रिंस विलियम और केट मिडिलटेन की शाही शादी पर टिकी है. सर्वे करने वाली कंपनी फर्स्ट डायरेक्ट के सीनियर सेविंग प्रॉडक्ट मैनेजर रिचर्ड ब्राउन कहते हैं,"ये जानना दिलचस्प होगा कि विलियम और केट पहली मुलाकात में अपना बिल बांटते हैं या नहीं. या फिर ये कि विलियम इसका भुगतान करते वक्त कहीं कोई डिस्काउंट वाउचर तो नहीं निकालेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें