1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार में दीवाना हुआ सरकारी अफसर

१५ नवम्बर २०१०

यह काम शाहरुख खान ने किसी हिंदी फिल्म में किया होता तो सबको बहुत रोमैंटिक लगता. लेकिन एक सरकारी अफसर के लिए प्यार में दीवाना हो जाना शायद वाजिब नहीं है. इसीलिए एक लड़की की खोज में लगा यह अफसर अब मुश्किल में है.

तस्वीर: AP

यह कहानी है ऑस्ट्रेलिया के एक सरकारी अफसर की. इन साहब को एक लड़की की तलाश है जिससे वह एक पार्टी में मिले. पहली नजर के प्यार का जादू इनके सिर पर ऐसा सवार हुआ है कि लड़की को खोजने के लिए उन्होंने अपने विभाग के सारे सरकारी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर कहा कि उनकी मदद करें.

अप्रवासन विभाग में काम करने वाले इस अफसर ने ईमेल में लिखा, "जिंदगी इतनी छोटी है कि उसमें अफसोस की जगह नहीं है. उस लड़की से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं. अगर कोई उस लड़की को जानता है तो प्लीज मुझे उसके बारे में बताए."

ऑस्ट्रेलिया के रेडियो एबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफसर को पता है कि सरकारी ईमेल का इस तरह इस्तेमाल सही नहीं है कि लेकिन वह प्यार का मारा है. उसने लिखा है, "मैं जानता हूं कि यह सही जगह नहीं है. मैं इस ईमेल का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहता और यह मेसेज लिखना मेरे लिए आसान नहीं रहा."

अप्रवासन विभाग ने कहा है कि उसके एक अफसर ने एक अनुचित ईमेल भेजा है. यह ईमेल राजधानी कैनबरा में काम करने वाले विभाग के सारे कर्मचारियों को मिला है. हालांकि विभाग ने ईमेल में लिखी बातों को उजागर करने से इनकार कर दिया.

विभाग की एक प्रवक्ता ने बताया, "मामले की जांच की जा रही है. आचार व्यवहार विभाग इस मामले को देख रहा है. उसके बाद ही अफसर पर किसी तरह की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा."

उस लड़की को खोजने से बेहतर कार्रवाई इस अफसर पर और क्या हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें