जर्मन नागरिक थॉमस डेर्क्सन उर्फ आफू इन दिनों चीन में इंटरनेट सेलिब्रिटी बने हुए हैं. शंघाई में अपनी चीनी पत्नी के साथ रहने वाले आफू को करीब 70 लाख लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.
विज्ञापन
एक नजर चीन में प्रतिबंधित मशहूर वेब सेवाओं पर.
चीन में नहीं खुलती ये मशहूर वेबसाइटें
चीन ने एक साथ 8000 स्मार्टफोन ऐप्स डिलीट किए हैं. बीजिंग बिल्कुल नहीं चाहता कि उसके लोगों को विदेशी स्रोतों के माध्यम से दुनिया की जानकारी मिले. एक नजर चीन में प्रतिबंधित मशहूर वेब सेवाओं पर.