1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रज्ञान ओझा को दोहरी सफलता

४ अगस्त २०१०

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन के खेल में छह विकेट खोकर 369 रन बना लिए हैं. प्रज्ञान ओझा को आज जमे हुए बल्लेबाज़ आंजेलो मैथ्यूज़ और प्रसन्ना जयवर्धने का विकेट मिला.

संगकारा की टीम मजबूततस्वीर: AP

श्रीलंका की टीम एक मज़बूत स्कोर की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. परणविताना और प्रसन्ना जयवर्धने के अलावा उसके बाकी सभी बल्लेबाज़ 40 से ऊपर रन बनाने में कामयाब रहे हैं. समरवीरा भी अपना शतक पूरा कर सके हैं, लंच से पहले वे 104 रनों के साथ खेल रहे थे और नये आए बल्लेबाज़ सूरज रणदीव उनका साथ दे रहे हैं. हालांकि बल्लेबाज़ काफ़ी आराम से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, रन बनाने की गति 3.15 प्रति ओवर है. माना जा रहा है कि इस पिच पर कोई नतीजा संभव होगा. अगर श्रीलंका अपनी पहली पारी में 400 से अधिक रन बना लेता है, भारत पर दबाव कहीं अधिक बढ़ जाएगा, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना और साथ ही विकेट बचाना मुश्किल होता जाएगा.

भारत की ओर से अभी तक सिर्फ़ प्रज्ञान ओझा ही कुछ कर दिखा पाए हैं, 39 ओवरों में वे 97 रन देकर 4 विकेट ले चुके थे. दूसरे स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा को अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है, हालांकि वे 33 ओवरों में 121 रन दे चुके हैं. भारत की ओर से इसके अलावा इशांत शर्मा ही एक विकेट ले सके हैं. उन्हें कल परणविताना का विकेट मिला था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें