उसने अपनी नौकरी उस क्रांति के लिए छोड़ दी जो देश में शासन के खिलाफ चल रही है. वह प्रदर्शन के दौरान घायल हुई, एक नौजवान ने इलाज किया, दोनों में प्यार हुआ और फिर दो महीने बाद शादी.
विज्ञापन
यह कहानी बॉलीवुड में हिट हो सकती है. लेकिन यह कीव के स्वतंत्रता चौराहे पर घटी सच्ची घटना है. यूक्रेन की राजधानी कीव में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के अलावा रिश्ते भी बन रहे हैं, प्यार भी परवान चढ़ रहा है. छोटे छोटे टेंटों में प्रेम कहानियां लिखी जा रही हैं.
इस कहानी की शुरुआत दिसंबर में होती है, जब यूलिया सर्को पश्चिम यूक्रेन में अपना घर छोड़ विरोध प्रदर्शन के लिए कीव आती है. यूक्रेन में उस दौरान राष्ट्रपति के उस फैसले के खिलाफ गुस्सा उबाल पर था जिसमें उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ समझौता करने से ठीक पहले अपने हाथ खींच लिए. पतली दुबली और स्टाइलिस्ट सी दिखने वाली 25 वर्षीय यूलिया कहती हैं, "मैं इस अव्यवस्था और सत्ता में माफिया की वजह से दुखी थी."
प्रदर्शन भी प्यार भी
पिछले कई महीनों से यूक्रेन की राजधानी कीव के मैदान में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. यूलिया भी यहां आ पहुंची और उन्होंने किचन में हाथ बंटाना शुरू कर दिया. जनवरी की एक रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों को अलग करने वाला बड़ा पर्दा अचानक यूलिया पर गिर गया. पर्दे को लोहे और अन्य चीजों के सहारे लगाया था. इस हादसे में यूलिया का हाथ टूट गया. पास ही एक इमारत में प्रदर्शनकारियों ने अस्थाई अस्पताल बना रखा है. यूलिया उस अस्पताल में गई. 21 वर्षीय रसायन शास्त्र के छात्र बोगदान जबावचुक ने औषधीय मिश्रण तैयार कर उसका इलाज किया.
जबावचुक उस पल को याद करते हैं, "एक खूबसूरत लड़की मेरे पास आती है और मुझे मदद करने को कहती है." अपनी बीवी के बगल बैठे वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, "मैं उसका फोन नंबर लेना चाहता था लेकिन मैं उस वक्त व्यस्त था और वह भी चली गई." तीन दिन बाद वह उस किचन में गए जहां यूलिया काम कर रही थी. दोनों साथ बाहर गए और फिर जोड़ी बन गई. जबावचुक कहते हैं, "जान पहचान होने के चौथे दिन ही मुझे अनुभव हुआ कि इसी लड़की के साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिता सकता हूं."
शादी का फैसला
जनवरी के आखिर में जब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़की तो उस दौरान यूलिया अपने घर में थी. इस झड़प में जबावचुक भी घायल हो गए. उन्हें पसली में चोट लगी थी. यूलिया कीव जल्दी वापस आना चाहती थीं लेकिन जबावचुक नहीं चाहते थे कि वह आए. फिर एक दिन यूलिया ने कीव आने का फैसला किया. बस अड्डे पर जबावचुक उन्हें लेने गए. यूलिया को जबावचुक की चोट के बारे में तब पता चला जब सामान उठाने में जबावचुक को तकलीफ होने लगी.
कीव के मैदान में एक दिन
मैदान के नाम से प्रसिद्ध यूक्रेन की राजधानी कीव के स्वतंत्रता चौक पर विरोध प्रदर्शन 21 नवंबर, 2013 को शुरू हुए थे. फिलिप वॉरविक ने अपनी तस्वीरों में कैद की थी मैदान की रोजमर्रा जिंदगी की ये झलकियां...
तस्वीर: Filip Warwick
गिरते तापमान से लड़ाई
दिसंबर 2013 की शुरूआत से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी यूक्रेन के यूरोपीय संघ के करीब आने की मांग को लेकर कीव के स्वतंत्रता चौराहे पर डेरा जमाए बैठे हैं. राजधानी के मुख्य इलाकों में से एक स्वतंत्रता चौराहे पर विरोधी कैंप लगाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश.
तस्वीर: Filip Warwick
गर्म रखने की जद्दोजहद
दिन के समय यहां तापमान माइनस 15 डिग्री होता है जबकि रात को तापमान अचानक माइनस 25 डिग्री तक गिर जाता है. कड़कड़ाती ठंड में जिंदा रहने के लिए टेंट सील कर दिए जाते हैं. पुलिस लकड़ी लाने वालों को भी गिरफ्तार कर लेती है.
तस्वीर: Filip Warwick
मुफ्त में कपड़े
मैदान में जमा लोगों के समर्थकों की कोई कमी नहीं है. कीव के स्थानीय नागरिक गर्म कपड़े दान करते हैं. यहां हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे. मोटी कोट, स्वेटर, मोजे और कमीज भी. जरूरतमंद यहां से दिन या रात, किसी भी समय कपड़ा ले सकते हैं. .
तस्वीर: Filip Warwick
मैदान में सूप का मजा
चौबीसों घंटे मैदान में सूप बनाने वाले मौजूद रहते हैं. चाय और अलाव के सहारे हजारों प्रदर्शनकारी खुद को गर्म रखते हैं. यह सूप किचन स्थानीय लोगों की मदद से चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग जरूरी चीजें दान करते हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
मुस्तफा का मशहूर पुलाव
मैदान में स्थित मुस्तफा का पुलाव किचन बेहद मशहूर है. इस किचन के सामने ठंड के मारे और भूखे लोगों की कतार लगी रहती हैं. मूल रूप से उज्बेकी और अब क्रिमिया के निवासी उज्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खाना परोसते हैं. चावल के साथ प्याज, मसाले और मांस या मछली होती है. पुलाव को एक बड़े "कजान" में बनाया जाता है. कजान हंडी की तरह ही है जिसका इस्तेमाल मध्य एशिया और रूस में होता है.
तस्वीर: Filip Warwick
समय काटने के लिए शतरंज
कीव में शतरंज काफी लोकप्रिय है. जमे हुए फव्वारे में शतरंज के चाल चलते लोग. शतरंज यूक्रेन का पारंपरिक और लोकप्रिय खेल है. मौसम कैसा भी हो, खेलने वालों को फर्क नहीं पड़ता.
तस्वीर: Filip Warwick
जोश बढ़ाते गीत
मैदान में मुख्य स्टेज पर गायक लोगों का जोश बढ़ाते हैं. यूक्रेन के बैंड देशभक्ति के भजन, गीत और कविताएं सुनाते हैं. चौबीसों घंटे स्टेज पर कुछ न कुछ चलता रहा है. कभी कलाकार तो कभी अभिनेता प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाते हैं. जब स्टेज पर कोई नहीं होता तो ऐतिहासिक डॉक्यमेन्टरीज दिखाई जाती हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
मैदान में मातम
लेकिन मैदान में हर वक्त हंसी मजाक का माहौल नहीं होता. पिछले महीने दंगारोधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. इसी के साथ मृतकों की संख्या छह हो गई. मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है. अब तक एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
बैरिकेड से बंटे
प्रदर्शनकारियों ने अपनी रक्षा प्रणाली का निर्माण किया है. सामने वाले बैरिकेड में प्रदर्शनकारी पुलिस से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हैं. बर्फ, ईंट और लोहे के कबाड़ दोनों समूहों को अलग करते हैं. मैदान में नौजवान पहरा देते हैं. उनके हाथों में डंडे होते हैं और वे हेलमेट पहने होते हैं. मैदान में शराब और ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक की कोशिश के लिए यह अहम है.
तस्वीर: Filip Warwick
प्रदर्शनकारियों की ट्रेनिंग
मैदान में सुरक्षा और व्यवस्था प्रदर्शनकारी खुद ही मुहैया कराते हैं. इनमें ज्यादातार पूर्व पुलिसकर्मी या फिर स्पेशल फोर्स के पूर्व सदस्य हैं. अफगानिस्तान में जंग लड़ चुके बहुत से सैनिक भी मैदान में अपनी सेवाएं देते हैं. वे सभी प्रदर्शनकारियों को जरूरी ट्रेनिंग देते हैं.
तस्वीर: Filip Warwick
10 तस्वीरें1 | 10
अगले कुछ दिनों तक जबावचुक ने यूलिया के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखा. जब यूलिया समझ गई की मामला गंभीर है तो उसने हां कर दी और फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के एक दिन पहले यूलिया ने अपने परिवार को इस फैसले के बारे में बता दिया था, लेकिन जबावचुक ने ऐसा नहीं किया. जबावचुक के परिवार को न्यूज चैनल से शादी की खबर मिली. जबावचुक याद करते हैं कि उनकी मां ने उन्हें फोनकर बधाई दी. मां की आंखों में आंसू थे. शादी का जश्न कीव के उसी मैदान में हुआ जहां उनका प्यार परवान चढ़ा था.
गलीना और ओलेक्सांडर की भी मुलाकात इसी मैदान में हुई. वैलेंटाइन्स डे के दिन ये शादी के बंधन में बंध गए. इस बीच 21 वर्षीय यरोस्लावा और स्टास भी शादी कर रहे हैं. वे दोनों एक दूसरे को पिछले एक साल से जानते हैं. कुछ महीने पहले ही इन दोनों के बीच प्यार हुआ.