1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रदर्शन से पहले मिस्र के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

३ मार्च २०११

मिस्र के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. मिस्र सेना की सर्वोच्च परिषद अपने फेसबुक पेज पर इसका एलान किया. प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के खिलाफ गुरुवार को तहरीर चौक पर विरोध प्रदर्शन की योजना.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारी तहरीर चौक पर पहुंचते उससे कुछ ही घंटे पहले सैन्य परिषद ने प्रधानमंत्री अहमद शफीक के इस्तीफे का एलान कर दिया. सैन्य परिषद के बयान में पूर्व परिवहन मंत्री एस्साम शराफ को नई सरकार बनाने की जिम्मेदारी देने का भी एलान किया गया है.

मिस्र में 18 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति पद से 11 फरवरी को होस्नी मुबारक की विदाई हुई. इसके बाद से सेना की सर्वोच्च परिषद ही देश का राजकाज देख रही है. मुबारक के जाने के बाद भी देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सेना ने लोगों से अब विरोध छोड़ कर अपने काम पर लौटने की अपील की है. लोग हर रोज किसी न किसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. पिछले हफ्ते से ही कैबिनेट की बर्खास्तगी का मुद्दा विरोध प्रदर्शनों को भड़का रहा था.

अब भी जारी हैं प्रदर्शनतस्वीर: picture alliance/dpa

कई विपक्षी कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री और दूसरे मंत्री पूर्व राष्ट्रपति मुबारक के करीबी सहयोगी रहे हैं और वो प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए उनके खिलाफ हुए बल प्रयोग और हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. शफीक पहले देश के नागरिक विमानन मंत्री थे. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए होस्नी मुबारक ने पुरानी कैबिनेट भंग कर के नई कैबिनेट बनाई जिसमें शफीक को देश के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया. हालांकि मुबारक का ये कदम भी विरोधियों के गुस्से की आग को कम नहीं कर सका और उन्हें जाना ही पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें