पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण से होने वाली आधी से अधिक मौतें भारत और चीन में होती हैं. एक अध्ययन के मुताबिक साल 2015 में इन दोनों देशों में करीब 22 लाख मौतें वायु प्रदूषण के चलते हुईं.
विज्ञापन
अमेरिकी संस्थान हेल्थ इफैक्ट्स इंस्टीट्यूट (एचइआई) के शोध मुताबिक दुनिया भर में वायु प्रदूषण के चलते साल 2015 में तकरीबन 42 लाख लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. इस अध्ययन के मुताबिक वायु प्रदूषण दुनिया में मौत का पांचवां सबसे बड़ा कारण है. चीन और भारत में ही इस दौरान वायु प्रदूषण से करीब 22 लाख मारे गए.
इंस्टीट्यूट ने अपना ऑनलाइन डाटाबेस भी लॉन्च किया है. इस डाटाबेस में वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई है. संस्थान के मुताबिक दुनिया की करीब 92 फीसदी आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है.
कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
ग्लोबल वॉर्मिंग में 65 प्रतिशत प्रदूषण सिर्फ 10 देशों से होता है. कौन कौन हैं ये सबसे बड़े प्रदूषक...
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Mukwazhi
चीन, 23.43%
तस्वीर: Kevin Frayer/Getty Images
अमेरिका, 14.69%
तस्वीर: picture-alliance/dpa
भारत, 5.70%
तस्वीर: AP
रूस, 4.87%
तस्वीर: AP
ब्राजील, 4.17%
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Almeida
जापान, 3.61%
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
इंडोनेशिया, 2.31%
तस्वीर: ISMOYO/AFP/Getty Images
जर्मनी, 2.23%
तस्वीर: AP
कोरिया, 1.75%
तस्वीर: AP
कनाडा, 1.57%
तस्वीर: AP
ईरान, 1.57%
तस्वीर: picture alliance/Photoshot
11 तस्वीरें1 | 11
वायु प्रदूषण से कैंसर, दिल की बीमारियां और सांस संबंधी बीमारियां का खतरा बना रहता है. विश्व के अधिकतम आबादी वाले चीन और भारत में जहरीली हवा के चलते करीब 11-11 लाख मौतें हुई हैं.
अध्ययन मुताबिक चीन अब इस दिशा में कदम उठा रहा है और कार्रवाई भी कर रहा है. लेकिन भारत में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एचइआई के अध्यक्ष डेन ग्रीनबॉम ने कहा कि तमाम सबूतों के बावजूद भारत के कई मंत्री अब भी यही कहते हैं कि वायु प्रदूषण और मृत्यु दर के बीच कोई संबंध नहीं है.
हालांकि चीन प्रशासन भी वायु प्रदूषण और इन मौतों के बीच किसी सीधे संबंध से इनकार करता है. चीन के स्वास्थय मंत्री ने कहा था कि ऐसा कोई डाटा नहीं है जिससे यह साबित होता है कि स्मॉग और कैंसर के बढ़ते मामलों में कोई संबंध है. पिछले महीने मीडिया से बातचीत में एक मंत्री ने कहा था कि स्मॉग से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के नतीजे निकालना जल्दबाजी होगा क्योंकि इसका मानव शरीर पर दीर्घकालिक असर पड़ता है.
एए/ओएसजे (रॉयटर्स)
क्यों छाती है धुंध की चादर
भारत ही नहीं चीन, इटली और दुनिया के कई अन्य देश इस समय धुंध से परेशान रहते हैं. लेकिन यह आती कहां से है? आखिर क्या है धुंध और क्या होता है जब यह नीचे उतरती है? आइए देखें...
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/G. Borgia
कैसे बनता है
इटली की पो घाटी में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम शांत और ठंडा रहा. ऐसे मौसम में वाहनों से निकलने वाला धुआं जमीन के पास की हवा में ही फंस जाता है. लेकिन गर्मियों में होने वाली धुंध फोटोकेमिकल होती है. वह वायु प्रदूषण और सूर्य की किरणों के मिलने से बनती है. दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बुरे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Porta
दो धारी तलवार
गर्मियों में होने वाली धुंध में ओजोन की मुख्य भूमिका होती है. ओजोन वह कंपाउंड है जो सूर्य की पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करता है. नियम यह है कि अगर ओजोन ऊपर स्ट्रैटोस्फियर में है तो अच्छा है लेकिन अगर यह नीचे ट्रोपोस्फियर में आ जाए तो हमारे लिए खतरनाक हो सकती है.
तस्वीर: imago/Science Photo Library
बेहद छोटा
हालांकि धुंध में दिखाई देना मुश्किल हो जाता है लेकिन धुंध जिन बारीक कणों से बनी होती है उन्हें अलग अलग सामान्य आंखों से देख पाना संभव नहीं.
धुंध या कोहरा?
30 अक्टूबर 2014 को जर्मन अंतरिक्ष यात्री आलेक्जांडर गेर्स्ट ने एक अहम सवाल किया. उन्होंने इटली के पो इलाके को अंतरिक्ष से देख कर पूछा कि उसके ऊपर दिखाई दे रहा आवरण धुंध है या कोहरा? तकनीकी जवाब है - दोनों. धुंध यानि स्मॉग असल में धुएं (स्मोक) और कोहरे (फॉग) से मिलकर बनता है.
तस्वीर: Alexander Gerst
पिज्जा बनाने वालों की मुश्किल
शहरों के बाहर धुंध ज्यादा होती है क्योंकि यहां औद्योगिक धुआं ज्यादा निकलता है. इटली के शहर नेपल्स के पास स्थित विटालियानो में स्थिति इतनी बुरी है कि गांव ने लकड़ी जलाकर इस्तेमाल होने वाले तंदूरों में पिज्जा बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/landov/B. Duke
ऑड ईवन रूल
धुंध से लड़ने के लिए नए साल में दिल्ली सरकार ने राजधानी में गाड़ियों के लिए सम और विषम नंबर प्लेट का नियम शुरू किया. इसके मुताबिक एक दिन सम और दूसरे दिन विषम नंबर वाली गाड़ियां सड़क पर होंगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.Fiedler
धुंध का गढ़
चीन की राजधानी बीजिंग धुंध की मार से बुरी तरह परेशान है. कई बार शहर में रेड अलर्ट जारी कर स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा. यही नहीं निजी वाहनों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई गई. साल 2015 में चीन में इतिहास में सबसे अधिक धुंध रिकॉर्ड हुआ.