1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री ने की दीये जलाने की अपील

३ अप्रैल २०२०

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों ने 2000 का मनोवैज्ञानिक बैरियर पार कर लिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों को एक समय पर रोशनी दिखा कर अपनी एकजुटता दिखाने की अपील की है.

Coronavirus - Indiens Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: picture-alliance/dpa/PTI/Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम जारी वीडियो संदेश में पूरे देश के लोगों को एक समय पर रोशनी दिखा कर कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी एकजुटता का परिचय देने को कहा है. प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वे रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने अपने घरों की बत्तियां बुझा कर अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. उनके अनुसार ऐसा करने से "प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं". 

प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही वीडियो संदेश के बारे में घोषणा कर दी थी. वह क्या घोषणा करेंगे इस पर कई अटकलें लग रही थीं. लेकिन सभी अटकलों को बेबुनियाद साबित करते हुए उन्होंने सिर्फ दीये जलाने की अपील की. महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान से जुड़ी कोई भी जानकारी उन्होंने नहीं दी.

इसी बीच, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों ने 2000 का मनोवैज्ञानिक बैरियर पार कर लिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय संक्रमण के 2301 कुल मामले हैं, जिनमें 156 ऐसे लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 56 हो गई है. 335 मामलों और 16 मौतों के साथ महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई  है, लेकिन राजधानी दिल्ली में भी अब स्थिति बिगड़ती जा रही है. 

दिल्ली में नए मामलों में अचानक 141 केसों की उछाल देखी गई और कुल मामले 293 हो गए. इनमें 293 में से 182 मामले निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मुख्यालय के  प्रकरण से जुड़े हुए हैं. मरने वालों की संख्या चार है.

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain

तालाबंदी के बाद क्या?

इसके पहले प्रधानमंत्री ने गुरूवार दो अप्रैल को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिये बातचीत की, जिसमें तालाबंदी हटाने की रणनीति पर चर्चा हुई. अगर 15 अप्रैल को तालाबंदी अचानक पूरी तरह से हटा दी जाती है तो लोगों के बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलने का अंदेशा है. ऐसा होने से कैसे बचा जाए इसी विषय पर प्रधानमंत्री ने राज्यों को अपने अपने सुझाव देने को कहा है. 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी तंत्र में विमर्श इस बात पर चल रहा है कि क्या सबसे ज्यादा मामले वाले हॉटस्पॉट इलाकों में प्रतिबंध जारी रखे जाएं और बाकी स्थानों से हटा दिए जाएं. 

वर्ल्ड बैंक से मदद 

वर्ल्ड बैंक ने 25 देशों के लिए एक अरब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर मदद राशि देने की घोषणा की है जिसमें से सबसे ज्यादा बड़ी धनराशि भारत को मिलेगी. भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए  एक अरब डॉलर की मदद मिलेगी. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें