1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रभाकरण के कथित गोपनीय दस्तावेज़ मिले

२० जुलाई २००९

श्रीलंका की सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि उनके हाथ लिट्टे के पूर्व मुखिया प्रभाकरण के गोपनीय दस्तावेज़ लगे हैं. इन दस्तावेजों में कथित रूप से लिट्टे के आत्मघाती हमलों की जानकारी और हथियारों की ख़रीद का ब्यौरा है.

पैसों के लेन-देन सहित कई अन्य अहम जानकारीतस्वीर: AP

श्रीलंका के एक अख़बार संडे टाइम्स ने दावा किया है कि यह दस्तावेज़ प्रभाकरण के एक ठिकाने वेल्लमुल्लियावैकल से मिले हैं. दावे के मुताबिक इन दस्तावेज़ों में लिट्टे के पैसों के लेने देन की जानकारी और लिट्टे को दोबारा मज़बूत करने की योजना भी है. श्रीलंका की पुलिस का कहना है कि गोपनीय दस्तावेजों की कुल 272 फाइलें हैं जिन्हें गहन जांच के लिए कोलंबो भेज दिया गया है.

दस्तावेजों में तमिल विद्रोहियों की जवाबी कार्रवाई, आत्मघाती मिशनों की योजना, हथियारों की ख़रीद फरोख़्त का ब्यौरा और संगठन को नए सिरे से तैयार करने की योजनाएं हैं.

दस्तावेजों के बारे में पुलिस अधीक्षक वास गुणावर्धने ने कहा, ''हमें लगता है कि लिट्टे के खिलाफ़ सैनिक कार्रवाई के बाद मिली यह जानकारियां सबसे अहम हैं.'' पुलिस के मुताबिक प्रभाकरण की फाइलों में कोलंबों में सक्रिय तमिल विद्रोहियों के बारे में भी ज़रूरी जानकारी है.

श्रीलंकाई सेना के मुताबिक देश के उत्तर पूर्वी तट पर जिस जगह से ये फाइलें मिलीं वहीं लिट्टे का एक छोटा जहाज़ भी मिला है. दरअसल मई में शीर्ष तमिल विद्रोही नेता वी प्रभाकरण को मारने के बाद भी श्रीलंकाई सेना लिट्टे के हथियार और गोला बारूद की खोज में लगी है. इस खोजी अभियान के दौरान ही सीक्रेट जिंदगी जीने वाले लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण के बारे में नई नई बातें सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें