1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रवीण की जगह श्रीसंत वर्ल्ड कप में

८ फ़रवरी २०११

भारत के गुस्सेवर तेज गेंदबाज श्रीसंत का जो दिल टूटा था, उसका इलाज हो गया. वह प्रवीण कुमार की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए और प्रवीण कुमार अब इलाज के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं.

आखिर मिल ही गई जगहतस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि प्रवीण कुमार वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हैं और उनकी जगह केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसकी मंजूरी दे दी है.

बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान जारी कर कहा, "आईसीसी ने इस बात को मान लिया है कि प्रवीण कुमार की जगह श्रीसंत को टीम इंडिया में रखा जाएगा."

भारतीय चयनकर्ताओं ने प्रवीण कुमार के नाम पर बड़ा दांव खेला था क्योंकि वह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि प्रवीण पूरी तरह फिट नहीं थे. पर टीम की घोषणा के पखवाड़े भर बाद भी उनकी फिटनेस सही नहीं हो पाई और आखिरकार बीसीसीआई ने उनकी जगह श्रीसंत को टीम में शामिल कर लिया है.

प्रवीण कुमार ने सोमवार को जो फिटनेस टेस्ट दिया, वह उसमें पास नहीं हो पाए और पता चला कि उनकी कुहनी की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. बीसीसीआई सूत्रों ने तभी उनके खेलने पर सवाल उठा दिया था. बताया जा रहा है कि अब इलाज के लिए प्रवीण कुमार लंदन जा रहे हैं. इसका मतलब कि वह टीम में तो नहीं ही होंगे, भारत जिस वक्त अपने घरेलू मैदानों पर विपक्षी टीमों से भिड़ेगा, वह अपनी टीम के साथ भी नहीं बैठ पाएंगे.

श्रीसंत ने हाल के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम में रखा जा सकता है. लेकिन भारत ने जहीर खान और मुनाफ पटेल के साथ प्रवीण कुमार को आजमाने का फैसला किया और श्रीसंत तथा ईशांत को बाहर बिठा दिया. इसके बाद श्रीसंत ने यह भी कहा कि टीम में न चुने जाने से उनका दिल टूट गया है.

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज वसीम अकरम ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा था कि भारतीय टीम में निश्चित तौर पर श्रीसंत की जगह बनती है. दरअसल श्रीसंत अपनी गेंदबाजी के अलावा गु्स्सैल रवैये के लिए भी जाने जाते हैं. हाल में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वह मेजबान टीम के कप्तान ग्रेम स्मिथ से भिड़ गए थे. कुछ क्रिकेटर तो उनकी इस आक्रमकता को उचित मानते हैं और कहते हैं कि तेज गेंदबाज में ऐसा गुण बुरा नहीं. लेकिन बड़ा तबका मानता है कि उनके इस स्वभाव की कीमत उन्हें टीम से बाहर रह कर चुकानी पड़ती है.

वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया के 30 नामों का एलान किया गया, तो उसमें श्रीसंत भी थे और ईशांत शर्मा भी. दिल्ली के प्रतिभावान ईशांत इन दिनों अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और शायद इसी वजह से चयनकर्ताओं ने प्रवीण की जगह श्रीसंत को ही टीम में रखने का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ दूसरे खिलाड़ी भी चोटिल हैं और उसी हालत में उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है. इनमें भारत की तीनों स्पशलिस्ट ओपनिंग बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें