1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रेमी प्रेमिका की जासूसी बंद

३१ अक्टूबर २०१०

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने एक विवादास्पद मोबाइल फोन एप्लिकेशन को बाजार से हटा लिया है जिससे मोबाइल फोन यूजर दूसरों के टेक्स्ट मैसेज चोरी छुपे पढ़ सकता है.

तस्वीर: Martin Rottenkolber

दैनिक इंडेपेंडेंट के अनुसार गूगल का कहना है कि एसएमएस सिक्रेट रेप्लिकेटर नामक यह एप्लिकेशन उसके नियमों के विरुद्ध है. मोबाइल फोन पर इंस्टॉल किए जाने के बाद यह एप्लिकेशन अपने आप आने वाले टेक्स्ट मैसेजे की कार्बन कॉपी तैयार करता है और उसे चुने हुए टेलिफोन नंबर पर भेज देता है. इससे यह शक पैदा हुआ कि इसका इस्तेमाल ईर्ष्यालु प्रेमी या दफ्तर में साथ काम करने वाले चोरी छुपे जासूसी के लिए कर सकते हैं.

गूगल-एप्लीकेशन हटायातस्वीर: Screenshot

इस एप्लिकेशन के आने से शंकालु प्रेमियों को पासवर्ड के जरिए सुरक्षित एप्लिकेशन अपने पार्टनर के फोन पर इंस्टॉल करने का प्रोत्साहन मिलता है ताकि वे उस पर आने वाले संदेशों को अपने फोन पर भेज कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकें.

एप्लिकेशन का विकास करने वाले डीएलपी मोबाइल का कहना है कि यह एप्लिकेशन इस मामले में अनूठा है कि उसका कोई आइकन नहीं होता और एक बार इंस्टॉल किए जाने के बाद वह अपने को उजागर किए जाने संदेशों की मॉनीटरिंग करता रहता है.

डीएलपी ने इस एप्लिकेशन को अत्यंत क्रूर बताते हुए चेतावनी दी कि यह दुधारी तलवार है. गूगल ने इस एप्लिकेशन पर रोक लगाकर अब डाह करने वाले प्रेमियों की राहें मुश्किल कर दी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें