1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रेम चोपड़ा को मदर टेरेसा पुरस्कार

३ मार्च २०११

बॉलीवुड के जाने माने खलनायक प्रेम चोपड़ा को शांति और मानवता के लिए इस साल का मदर टेरेसा पुरस्कार दिया जाएगा. उन्हें यह सम्मान उनके पांच दशक के फिल्मी करियर और पर्दे के बाहर मानवीय कार्यों के लिए दिया जाएगा.

तस्वीर: AP

इससे पहले मदर टेरेसा पुरस्कार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और तिब्बितयों के धार्मिक गुरु दलाई लामा को दिया जा चुका है. 76 साल के प्रेम चोपड़ा का कहना है कि वह इस पुरस्कार को पाकर बेहद खुश हैं.

पुरस्कार के एलान के बाद प्रेम चोपड़ा ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह पुरस्कार खास है क्योंकि यह मदर टेरेसा के नाम पर है. उन्होंने भारत की बहुत सेवा की थी."

प्रेम चोपड़ा को तीन मार्च को कोलकाता में एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा. चोपड़ा ने पांच दशक तक हिन्दी फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्में की हैं.

प्रेम चोपड़ा निजी जीवन में धर्मार्थ काम में लगे हैं, हालांकि उनका कहना है कि वह यह सब दिखावे के लिए नहीं करते हैं. प्रेम चोपड़ा की डायलॉग डिलीवरी बहुत मशहूर है, खास तौर पर फिल्म बॉबी में उनका डायलॉग, "प्रेम नाम है मेरा..प्रेम चोपड़ा."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें