1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रेम प्रसंग में फंसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति

१० जनवरी २०१४

फ्रांस की जानीमानी पत्रिका 'क्लोजर' ने राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद की अभिनेत्री जूली गाये के साथ तस्वीरें छापी हैं और उनके बीच प्रेम संबंधों का दावा किया है. ओलांद ने पत्रिका पर मुकदमा करने की बात कही है.

Julie Gayet
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओलांद और गाये के अफेयर की अफवाहें पिछले एक महीने से मीडिया में चल रही हैं. लेकिन अब तस्वीरें छाप कर 'क्लोजर' ने इन्हें सच साबित कर दिया है. पत्रिका के इस हफ्ते के संस्करण में ओलांद पर सात पन्नों की रिपोर्ट छपी है जिसका शीर्षक है, "फ्रांसोआ ओलांद एंड जूली गाये- द प्रेजिडेंट्स सीक्रेट अफेयर." पत्रिका ने अपनी वेबसाइट पर भी इस किस्से को खूब उछला है.

स्कूटर से सनसनी

वेबसाइट पर लिखा है कि 59 वर्षीय ओलांद अक्सर शाम को पैरिस की सड़कों पर स्कूटर पर अपनी 41 साल की प्रेमिका से मिलने जाते हैं और कई बार रात भी उन्हीं के पास गुजारत हैं, "नए साल की शाम हेलमेट पहने ओलांद को अभिनेत्री के अपार्टमेंट जाते देखा गया. इसके बाद उन्हें रात वहीं गुजारने की आदत सी पड़ गई."

क्लोजर को सनसनीखेज खबरों के लिए जाना जाता है. यह वही पत्रिका है जिसने केट मिडल्टन की प्रिंस विलियम के साथ छुट्टियां बिताते हुए आपत्तिजनक तस्वीरें छापी थीं. पिछले महीने समाचार पत्रिका लेक्सप्रेस ने यह खबर छापी थी कि राष्ट्रपति निवास के सुरक्षा अधिकारियों को ओलांद का बार बार "गायब हो जाना" परेशान कर रहा है. क्लोजर ने भी लिखा है कि राष्ट्रपति अपने साथ केवल एक बॉडीगार्ड रखते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है, "बॉडीगार्ड तो उनके लिए क्रॉसां (फ्रेंच ब्रेड) भी ले कर आता है."

बेवफाई के आरोप

ओलांद ने इसे निजता का हनन करार करते हुए पत्रिका पर मुकदमा करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि "हर नागरिक की तरह" उन्हें भी निजता का अधिकार है. ओलांद ने इस बारे में अब तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस पर विचार कर रहे हैं कि "क्या मुमकिन कदम उठाए जा सकते हैं." उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह कानूनी कार्यवाही करने से भी नहीं कतराएंगे.

ओलांद और उनकी पाटर्नर वैलेरी ट्रीयरवायलरतस्वीर: dapd

इससे पहले पिछले साल मार्च में जूली गाये भी अफेयर की बातों को ले कर निजता के हनन की शिकायत कर चुकी हैं. गाये को पहली बार ओलांद के साथ 2012 में चुनाव के लिए बने उनके विज्ञापन में देखा गया था. फ्रांस की फिल्मों और टीवी पर वह एक जानामाना चहरा हैं. 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी गाये के दो बच्चे भी हैं.

कोई खास बात नहीं

ओलांद भले ही शादीशुदा न हों लेकिन मीडिया में उन पर बेवफाई के आरोप लग रहे हैं क्योंकि वह अपनी पाटर्नर वैलेरी ट्रीयरवायलर के साथ रहते हैं जो पेशे से पत्रकार हैं. इससे पहले वे सोशलिस्ट नेता सेगोलेन रोयाल के साथ रहते थे, जिनके साथ उनके चार बच्चे भी हैं.

फ्रांस में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नेताओं के प्रेम प्रसंग सुर्खियों में रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक की शादी के बाहर कई अफेयर होने की खबरे रही हैं. पहले फ्रांसोआ मितेरां और वैलेरी जिस्कार देस्तां की भी कई गर्लफ्रेंड थीं. देस्तां ने अपनी एक किताब में लेडी डायना के साथ भी रिश्ता रखने की तरफ इशारा किया था.

आईबी/एमजी (एएफपी/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें