1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्लेबॉय की नई गर्लफ्रेंड

२८ जून २०११

शादी टूटने के दो हफ्ते बाद ही ह्यू हेफनर ने एक नई प्लेमेट को अपनी गर्लफ्रैंड के तौर पर चुन लिया है. प्लेबॉय की मिस दिसंबर 2009 ने उनका दिल तोड़ा तो अब दिल आया है मिस नवंबर 2010 पर.

Playboy founder and editor in chief Hugh Hefner receives kisses from Playboy playmates in Cannes, France, Friday, May 14, 1999 during the 52nd Cannes Film Festival. (AP Photo/Laurent Rebours)
तस्वीर: AP

27 वर्षीय शेरा बेचार्ड इसी साल अप्रैल में प्लेबॉय मेंशन में आईं. बेचार्ड फ्रेंच मूल की कनाडाई मॉडल और अभिनेत्री हैं. हेफनर ने ट्विटर पर लिखा कि प्लेबॉय की मिस नवंबर 2011 भी बेचार्ड ही होंगी. 85 वर्षीय हेफनर ने साफ किया है कि वह बेचार्ड से शादी करने के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "शायद कुंवारा रहना ही सबसे अच्छा विकल्प है."

दुनिया भर में मशहूर व्यस्क पत्रिका प्लेबॉय के मालिक हेफनर की 25 वर्षीय मंगेतर क्रिस्टल हैरिस इस महीने पत्रिका के कवर पर हैं. शादी भले ही टूट गई हो लेकिन कवर पर 'मिसेज क्रिस्टल हेफनर' लिखा है. दरअसल हैरिस के मन बदलने से पहले ही यह अंक छप चुका था. हालांकि हेफनर ने सभी पत्रिकाओं पर 'रन अवे ब्राइड' का स्टीकर लगवा दिया था. 'रन अवे ब्राइड' के नाम से वह जुलाई में एक नया टीवी शो भी ला रहे हैं. इस शो में हेफनर दिखेंगे कि अगर उनकी शादी होती तो कैसी होती.

महिला फुटबॉल पर जर्मन प्लेबॉय का खास कवरतस्वीर: Playboy

हेफनर इसे 'लाइफटाइम टीवी स्पेशल' बता रहे हैं. उनका दावा है कि यह एक यादगार शो रहेगा. दरअसल हेफनर का पहले ही टीवी चैनलों के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया था जिसके तहत उनकी शादी पर खास दो घंटे की फिल्म दिखाई जानी थी. शादी टूटने को हेफनर ने नुकसान का सौदा नहीं बनने दिया और एक नए तरह के शो का प्रस्ताव रख दिया.

हेफनर के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी पूर्व मंगेतर से 90 हजार डॉलर की हीरे की अंगूठी और बेंटले कार वापस नहीं लेने का फैसला किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें