1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्लेबॉय की बाहों में नई दुल्हन

२ जनवरी २०१३

प्लेबॉय पत्रिका के प्रमुख ह्यू हेफनर ने नए साल के मौके पर नई नवेली दुल्हन को घर ले आए हैं. मंगलवार सुबह ट्विटर पर दुनिया को संदेश मिला, "मि एंड मिसेज ह्यू हेफनर की तरफ से नया साल मुबारक हो."

तस्वीर: Carl Court/AFP/Getty Images

ट्विटर पर जारी संदेश के साथ एक तस्वीर भी है जिसमें बाथरुम गाउन पहने 86 साल के हेफनर की बाहों में दुल्हन के लिबास में सजी 26 साल की क्रिस्टल हैरिस हैं. हेफनर के सिर पर उनका चिरपरिचित हैट भी नजर आ रहा है. इस संदेश के कोई घंटे भर पहले ही हेफनर ने एक और तस्वीर डाली थी जिसमें टक्सेडो पहन दूल्हा बने हेफनर और उनकी दुल्हन सफेद गुलाबी फूलों की एक छत के नीचे खड़े दिख रहे थे. यह तस्वीर कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में प्लेबॉय मैनसन में हुई शादी की है.

प्लेबॉय का कहना है कि शादीशुदा जोड़े ने नए साल का जश्न मैनसन में मनाया. इस दौरान मौजूद मेहमानों में हास्य कलाकार जोन लोवित्ज, जीन सिम्मंस और बेसबॉल के इवॉन लोन्गोरिया मौजूद थे. हेफनर ने तस्वीर के साथ दुनिया को बताया, "क्रिस्टल और मैंने नए साल के मौके पर मैनसन में शादी की जिसमें कीथ मेरे बेस्ट मैन थे. लड़की को प्यार." कीथ हेफनर ह्यू हेफनर के भाई हैं और गीत लिखते हैं. हेफनर और हैरिस ने साल भर पहले ही शादी करने की योजना बनाई थी लेकिन हैरिस के पीछे हट जाने के कारण शादी टल गई थी.

तस्वीर: AP

प्लेबॉय के दिसंबर 2009 अंक की प्लेमेट रही हैरिस ने जून 2011 को 300 मेहमानों के साथ होने वाली भव्य शादी के ठीक पांच दिन पहले इस फैसले से पीछे हटने का एलान कर दिया. अब शादी के बाद हैरिस ने ट्विटर पर लिखा है, "आज वो दिन है जब मैं मिसेज हेफनर बन गई हूं. अपने आप को खुश, किस्मतवाली और धन्य महसूस कर रही हूं." मनोविज्ञान की डिग्री रखने वाली हैरिस सैन डिएगो की है और उनके माता पिता ब्रिटिश हैं.

वयस्कों की विख्यात पत्रिका प्लेबॉय शुरू करने वाले ह्यू हेफनर की इससे पहले दो बार शादी हो चुकी है. उनकी पहली पत्नी मिल्ड्रेड विलियम्स से हुई जो 1959 में तलाक के साथ खत्म हुई. उसके बाद 30 साल अकेले रहे हेफनर ने 1989 में किम्बर्ले कोनराड से शादी की. किमबर्ले भी प्लेबॉय की पूर्व प्लेमेट हैं. लंबे समय तक अलग रहने के बाद 2010 में दोनों के बीच तलाक हुआ. हेफनर के पिछली दोनों बीवियों से दो बच्चे हैं.

एनआर/एजेए (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें