1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

११ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Großbritannien Theresa May Conservative Party
तस्वीर: Getty Images/C. Furlong

1. थेरेसा मे हो सकती हैं अगली ब्रिटिश प्रधानमंत्री

गृह मंत्री थेरेसा मे ब्रिटेन की अगली ​महिला प्रधानमंत्री हो सकती हैं. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद चल रही प्रधानमंत्री पद की दौड़ से ऊर्जा मंत्री एंड्रिया लेडसम के पीछे हट जाने के बाद अब थेरेसा मे अकेली उम्मीदवार रह गई हैं.

2. 'युद्धकालीन कानूनों' के मुताबिक होगी अमेरिकी बंदियों पर कार्रवाई: उत्तर कोरिया

तस्वीर: Reuters/KCNA

उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमेरिकी बंदियों के साथ रवैये जैसे अमेरिका से संबंधित कोई भी मसले युद्धकालीन कानूनों के तहत ही देखे जाएंगे. यह खबर उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के हवाले से दी गई है.

3. ​दक्षिणी सूडान में भयानक युद्ध, गृहयुद्ध की फिर शुरुआत की आशंका

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Bol

दक्षिणी सूडान में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के समर्थकों के बीच टैंकों, हैलिकॉप्टरों और दूसरे हथियारों के साथ भारी युद्ध शुरू हो गया है. इससे अफ्रीका के इस छोटे और गरीब देश में फिर से गृहयुद्ध और अस्थिरता के हालात पैदा होने की आशंका जताई जा रही है.

4. 'मोसुल में इराकी सेना को मदद के लिए अमेरिकी सलाहकार'

तस्वीर: Reuters/A. Jadallah

अमेरिकी सेनाएं इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाए गए एक इराकी एयरफील्ड में अपने सलाहकारों और दूसरे स्टाफ को भेजेंगी. अमेरीकी रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने बगदाद पहुंचने से पहले यह जानकारी देते हुए बताया यह स्टाफ इराकी सेना को इस्लामिक स्टेट की मजबूत पकड़ वाले मोसुल शहर में हमला तेज करने में मदद करेगा.

5. शरणार्थियों के साथ 'आतंकी' भी भेजे जा रहे हैं यूरोप

तस्वीर: Getty Images/AFP/Odd Andersen

सोमवार को जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्कल ने कहा है आतंकी संगठन शरणार्थियों के बीच अपने आतंकियों को भी यूरोप भेज रहे हैं.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें