1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरारी की पहली पसंद हैं फेटल

२२ दिसम्बर २०१२

लगातार तीन बार से फॉर्मूला वन के चैम्पियन बन रहे सेबास्टियान इटली की फरारी टीम के भी पसंदीदा ड्राइवर हैं. टीम के मुखिया ने कहा कि अगर फर्नांडों अलोंसो को हटाने की जरूरत पड़ी तो वह सेबास्टियन फेटल को उनकी जगह लाएंगे.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

रेड बुल के ड्राइवर और फरारी से उनके संभावित रिश्तों की खबर पूरे साल मीडिया में सुर्खियां बटोरती रही लेकिन बाद में 25 साल के जर्मन ड्राइवर और उनकी टीम ने इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया. क्रिसमस की छुट्टी से पहले फरारी की मारानेलो फैक्टरी में टीम के प्रमुख लुका डी मोंटेजेमोलो ने अपनी बात से साफ कर दिया कि फेटल के चमक से फरारी कितनी अभिभूत है.

जर्मन मीडिया में खेल पत्रिका गेजेटा डेलो स्पोर्ट के हवाले से मोंटेजेमोलो का बयान छापा है. इसमें उन्होंने कहा है, "चाहे किसी भी वजह से अगर किसी दिन फर्नांडो अलोंसो को टीम छोड़नी पड़े क्योंकि वह हवाई में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिटायर होना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में मैं फेटल को चाहता हूं. सेबास्टियन फरारी के लिए भविष्य के एक मजबूत ड्राइवर हैं."

तस्वीर: Getty Images

फेटल और अलोंसो की फरारी के लिए कभी जोड़ी बने यह अभी तक तो नहीं हुआ हालांकि मोंटेजमोलो ने पहले कहा था कि वह एक मुर्गी के घर में दो मुर्गे नहीं चाहते हैं, बल्कि दो ड्राइवर चाहते हैं जो फेरारी के लिए जंग लडें ना कि केवल अपनी जीत के लिए. मोंटेजेमोलो ने कहा है कि अलोंसो, फेटल और लुईस हैमिल्टन निश्चित रूप से फॉर्मूला वन के बाकी ड्राइवरों से अलग और काफी आगे हैं. उनका कहना है कि ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन के मुकाबले फेटल उन्हें इसलिए पसंद हैं क्योंकि वह युवा हैं और कई टीमों में नहीं घूमे हैं.

2008 के वर्ल्ड चैम्पियन रहे हैमिल्टन छह साल तक मैक्लारेन के साथ रहने के बाद अगले साल से मर्सिडीज की गाड़ी चलाएंगे. अगले साल जनवरी में उनकी उम्र 28 साल हो जाएगी. फेटल फिलहाल फॉर्मूला वन की तीसरी टीम में हैं. उन्होंने बीएमडब्ल्यू साउबर से शुरुआत की थी और रेडबुल से जुड़ने के पहले चोरो रोसो में रहे थे.

तस्वीर: AFP/Getty Images

दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन 31 साल के अलोंसो का फरारी की टीम के साथ 2016 तक करार है. उन्होंने दोनों चैम्पियनशिप रेनॉ की टीम में रह कर जीती थी हालांकि करियर के शुरुआत उन्होंने मिनार्डी के साथ की थी. अलोंसो 2007 में हैमिल्टन के साथ मैक्लारेन की टीम में थे. मोंटेजोमोलो ने अलोंसो के बारे में कहा, "मैं अलोंसो के साथ बेहद खुश हूं. वह ड्राइवर से कहीं ज्यादा है. वह इस तरह फिट हो जाते हैं कि हमारी टीम शानदार तरीके से काम करती है." स्पेन के अलोंसो इस साल की चैम्पियनशिप के उप विजेता हैं.

एनआर/आईबी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें