1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़िएट खरीदेगा ओपेल!

४ मई २००९

इटली की कार कंपनी फ़िएट जर्मन कार कंपनी ओपेल को खरीदने की योजना बना चुकी है. सौदा अंतिम चरण में पहुंच गया है और जानकारों का कहना है कि जल्दी ही इस पर मुहर लग जाएगी. अमेरिकी जनरल मोटर्स से जुड़ी ओपेल मुश्किल दौर में है.

ओपेल और फ़िएट में साझेदारी संभवतस्वीर: dpa/picture-alliance

जर्मनी में आर्थिक मंदी के चलते कार कंपनी जनरल मोटर्स अपनी ओपेल इकाई को बेचना चाहती है. समाचार एजेंसी एएफ़पी की खबरों के मुताबिक फ़िएट ने ओपेल को खरीदने के लिए एक अरब यूरो का प्रस्ताव रखा है. इस सिलसिले में फ़िएट के बड़े अफ़सरों ने जर्मनी में मंत्रियों और दूसरे बड़े अधिकारियों से मुलाक़ात की. जर्मनी में आर्थिक मामलों के मंत्री कार्ल थिओडर सू गुटेनबर्ग ने कहा कि उन्हे ओपेल के लिए एक ऐसे निवेशक की तलाश है, जो लंबे समय के लिए इस ब्रांड की सुरक्षा तय करे और ऐसा प्रस्ताव पेश करे जो कि वाकई में पूरा किया जा सके.

ओपेल पर संकट के बादलतस्वीर: AP

वहीं फ़िएट प्रमुख मार्किओने ने इस सौदे के बारे में कहा, " इंजीनयरिंग और व्यवसाय के नज़रिए से तो यह स्वर्ग में बनी एक शादी के समान है". मार्किओनी के मुताबिक मर्जर के बाद भी जनरल मोटर्स की ओपेल में थोड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी. वहीं फ़िएट के इस प्रस्ताव को लेकर गुटेनबर्ग का रवैया मिला जुला था. उसने कहा कि फ़िएट की तरफ़ से किसी भी बोली पर विचार करने के लिए ठोस आंकड़ों को देखने की ज़रूरत है. फ़िएट ने ओपेल खरीदने के अपने प्रस्ताव का खुलासा तो कर दिया है, लेकिन किसी भी लिखित करार से पहले जर्मन सरकार की मंज़ूरी ज़रूरी है.

इस सौदे के तहत फ़िएट जो नई कंपनी बनाना चाहता है, वह दुनिया में जापान की टोएटा कंपनी के बाद दूसरे नंबर पर होगी. अमेरिकी कार कंपनी क्राइस्लर और जनरल मोटर्स के साथ समझौते के ज़रिए फ़िएट एक नया व्यवासायिक खिलाड़ी मैदान में उतारना चाहता है. फ़िएट यह भी चाहता है कि कंपनी शेयर बाज़ार में उतरे. जनरल मोटर्स लंबे समय से ओपेल के लिए निवेशकों की तलाश कर रहा है. ओपेल में करीबन 25, 000 लोग काम करते हैं. कंपनी पिछले कुछ महीनो से भारी घाटे में चल रही है, जिससे उबरने के लिए ही नए निवेशकों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/रति अग्निहोत्री

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें