1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़िलीपींस नरसंहार में पुलिस भी शामिल

२७ नवम्बर २००९

चश्मदीदों के मुताबिक़ फिलीपींस में हुए जनसंहार में पुलिस और सैनिकों ने भी हिस्सा लिया और लोगों पर गोलियां चलाईं. सरकार ने कहा है कि एक नेता को भी बंदूक चलाते हुए देखा गया. महिलाओं के साथ भी बदसलूक़ी के सबूत मिले हैं.

सलाखों के पीछे आंपातुआन जूनियरतस्वीर: AP

फ़िलीपींस के दक्षिणी मिंदानाओ द्वीप में सोमवार को हुए जनसंहार को लेकर नई बातें सामने आ रहीं हैं. चश्मदीदों का कहना है कि कई सैनिक और पुलिसकर्मियों ने भी जनसंहार में हिस्सा लिया. न्याय सचिव आग्नेस देवानादेरा ने कहा है कि 100 बंदूक़धारियों में से कई पुलिस और सेना के जवान शामिल थे. देवानादेरा ने जीएमए टेलिविज़न चैनल से कहा कि जनसंहार के वक़्त वहां मौजूद महिलाओं के बलात्कार होने की आशंका है. उन्होंने कहा, "महिलाओं के जननांगों पर गोलियां चलाई गईं और सारी महिलाओं के पैंट के ज़िप खुले हुए थे. हमें नहीं पता कि उनका बलात्कार हुआ है या नहीं लेकिन इतना तो पक्का है कि उनके साथ बुरा सलूक़ किया गया है." पुलिस के अनुसार घटना में कम से कम 22 महिलाओं की मौत हो गई है.

यहां हुआ नरसंहारतस्वीर: AP

इस बीच फ़िलीपींस के गृह मंत्री रोनाल्दो पूनो ने कहा है कि मुख्य आरोपी आंपातुआन जूनियर को मनीला भेज दिया गया है. आंपातुआन जूनियर के पिता मागुइंदानाओ प्रांत के गवर्नर हैं और उनका परिवार फिलीपींस की सरकार के क़रीब माना जाता है. उन पर दक्षिणी फ़िलीपींस में सोमवार को चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे एक चुनावी काफ़िला का अपहरण कर 57 लोगों की हत्या करने के आरोप लग रहे हैं. ये स्थानीय राजनीतिज्ञ इस्माएल मंगुदादातु के समर्थक थे जो आंपातुआन के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

गृहमंत्री पूनो ने कहा, "अंदल आंपातुआन जूनियर को हेलीकॉप्टर से जनरल सांतोस भेजा जा रहा है. उसे प्रांतीय राजधानी से ले जाया गया है. जनरल सांतोस में न्याय संचिव आग्नेस देवानेदेरा उनसे मिलेंगी और कई अन्य गवाहों के साथ मनीला जाएंगी. साथ ही, वह चार अफ़सर जिन्हें घटना के दौरान देखा गया था और जिन्हें उस दिन गिरफ़्तार किया गया था, वह भी आरोपी के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे. "

समर्थकों के साथ इस्माएल मंगुदादातुतस्वीर: AP

आंपातुआन के ख़िलाफ अब तक अदालत में मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि न्याय सचिव आग्नेस देवानेदारा ने पत्रकारों से कहा है कि मामले को अगले 36 घंटों में सुलझा दिया जाएगा. फ़िलीपींस की सरकार को इस तरह की हिंसा का भी जवाब देना पड़ेगा क्योंकि आंपातुआन आख़िर सरकार के समर्थक हैं. सोमवार को मारे गए 57 लोगों में मंगुदादातु के समर्थकों के अलावा उनकी पत्नी और कई रिश्तेदार भी थे. आंपातुआन फ़िलिपींस की केंद्रीय सरकार का क़रीबी माना जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें