1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ुटबॉल स्टार डिएगो मेराडोना भारत में

६ दिसम्बर २००८

अर्जेंटीना के महान फ़ुटबाल खिलाड़ी डिएगो मेराडोना कोलकाता पहुंच गए हैं जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है. पहली बार भारत यात्रा पर आए मेराडोना एक फ़ुटबॉल स्कूल का उदघाटन करेंगें.

मेराडोना की पहली भारत यात्रातस्वीर: AP

मेराडोना शनिवार तड़के कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे थे लेकिन उनके प्रशंसकों में जोश इतना ज़बरदस्त था कि सफ़ेद और आसमानी रंग के झंडे को लहराते हुए वो मेराडोना का काफ़ी देर से इंतज़ार कर रहे थे. लुफ़्थांसा की फ़्लाइट जैसे ही कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरी और 48 साल के मेरोडोना हवाई अड्डे से बाहर आए, लोगों ने उनका स्वागत किया और डिएगो, डिएगो कहकर उनके नाम के नारे लगाए. मेराडोना के प्रशसंको ने हवा में गुब्बारे भी छोड़े जिन पर लिखा था कि 'डिएगो यू आर द गॉड ऑफ़ फ़ुटबॉल' यानि डिएगो तुम फ़ुटबाल के भगवान हो.

तस्वीर: picture-alliance / dpa

मेराडोना दो दिन के लिए कोलकाता आए हैं और अपनी गर्लफ़्रेंड वेरोनिका भी उनके साथ हैं. अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान एक फ़ुटबॉल स्कूल का उदघाटन करने के अलावा मेराडोना एक चैरिटी भी जाएंगे. मेराडोना के आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और 5,000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. लेकिन मेराडोना के चाहने वालों का रात 9 बजे से ही आना शुरू हो गया था.

शनिवार दोपहर डिएगो सॉल्ट लेक में युवा भारती क्रीडांगन जाएंगे जहां मुख्यमंत्री इलेवन और विदेश मंत्रालय इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया है. उम्मीद है कि इस मैच के लिए 1 लाख से ज़्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद होंगें और मेराडोना आकर्षण का केन्द्र होंगें. इस मैच को देखने के लिए जिन बड़ी हस्तियों के नामों की चर्चा है उनमें कपिल देव,सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व रवि शास्त्री के नाम शामिल है.

डिएगो मेराडोना का पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु से भी मिलने का कार्यक्रम है. स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब मोहन बागान के मैदान पर अंडर-12 टीम के खिलाड़ियों के पास मेरोडोना से मिलने का अवसर होगा. मेराडोना एक नीलामी समारोह में भी हिस्सा लेने जाएंगे.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें