1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फाइनल के लिए वानखेडे स्टेडियम फिट

२२ फ़रवरी २०११

विश्व कप के क्रिकेट फाइनल के लिए मुंबई के वानखेडे स्टेडियम को मंजूरी दे दी गई है. पिछले हफ्ते मुंबई के अग्नि शमन केंद्र ने स्टेडियम को आग की स्थिति में असुरक्षित बताया था.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मुंबई के अग्नि शमन केंद्र के उप प्रमुख एएन शिंदे ने कहा, "हमने स्टेडियम को एनओसी(नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट) दे दिया है. उन्होंने आग सुरक्षा के सारे मानकों को पूरा कर दिया गया है." शिंदे ने कहा कि स्टेडियम में अब मैचों का आयोजन किया जा सकता है.

मंगलवार सुबह को अग्नि शमन अधिकारियों की एक टीम ने स्टेडियम का जायजा लिया और वहां आग सुरक्षा संबंधित तैयारियों का परीक्षण किया. अब तक स्टेडियम का जायजा चार बार हो चुका है. शिंदे ने कहा कि स्टेडियम के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए कंप्लायंस सर्टिफिकेट दे दिया गया है. शिंदे ने कहा, "अब वे मैचों का आयोजन कर सकते हैं. स्टेडियम बिलकुल सुरक्षित है.

इससे पहले 18 फरवरी को मुंबई के अग्नि शमन अधिकारियों ने कहा था कि स्टेडियम में आग सुरक्षा सही नहीं है. 13 मार्च से लेकर स्टेडियम में तीन मैच होने हैं. फाइनल मैच भी 2 अप्रैल को यहीं होगा. स्टेडियम का जायजा कर रहे सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वहां आग बुझाने वाले पानी के पाइप, धूम्रपान निषेध की चेतावनी और अलार्म नहीं थे. मुंबई के अग्नि शमन अधिकारी का कहना था कि इन चीजों को अंतिम मिनट तक छोड़ा नहीं जाना चाहिए.

पिछले महीने कोलकाता के ईडेन गार्डन से भी भारत और इंग्लैंड के मैच को हटाना पड़ा था क्योंकि स्टेडियम में काम पूरा नहीं हुआ था. अब यह मैच 27 सितंबर को बैंगलोर में होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें