1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फाइनल से पहले गायिका का टॉपलेस वीडियो

२५ मई २०१०

यूरोप में जारी एक प्रतिष्ठित टैलेंट शो के दौरान एक जर्मन गायिका का अर्धनग्न वीडियो सामने आया है. वीडियो रिलीज होने के बाद विवाद भी शुरू हो गया है. गायिका को अब भी मुकाबला जीतने का भरोसा है.

तस्वीर: AP

यूरोविजन नाम के रियलटी शो में जर्मन गायिका लेना मायर लांदरुत काफी आगे चल रही हैं. 18 साल की इस गायिका से लोगों को उम्मीदें हैं कि वह इस दशक में जर्मनी को पहला यूरोविजन खिताब दिलाएंगी. लेकिन सोमवार को इस गायिका का अचानक अर्धनग्न वीडियो सामने आ गया.

वीडियो में उन्हें टॉपलेस दिखाया गया है. इंटरनेट पर जारी इस वीडियो के बाद गायिका की छवि को जबरदस्त धक्का लगा है. यूरोविजन के लिए जर्मनी के लोगों ने उन्हें बेहद उत्साह से चुना था. तब नारा दिया गया था 'आवर स्टार फॉर ओस्लो.'

यूरोविजन शो नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में चल रहा है. 1956 से चल रहे इस मुकावले को कोई जर्मन गायक अब तक सिर्फ एक बार जीत सका है. मुक़ाबले का फाइनल 29 मई को है. आयोजकों को उम्मीद है कि सवा करोड़ लोग फाइनल देखेंगे. नज़रें लांदरुत के प्रदर्शन पर भी होंगी. अब देखना है कि 18 साल की यह युवा गायिका विवादों और अन्य प्रतियोगियों से कैसे निपटती है.

रिपोर्ट: लुजिया स्लाफर/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें