1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग कांड की सुनवाई 30-31 को

६ अक्टूबर २०१०

मैच फिक्सिंग कांड में फंसे पाकिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों की सुनवाई इस महीने के आखिर में होगी. आईसीसी की कमेटी इन तीनों आरोपी खिलाड़ियों की अपील सुनेगी.

तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ की अपीलों पर 30 और 31 अक्तूबर को सुनवाई की जाएगी. आईसीसी के कोड ऑफ कमीशन प्रमुख माइकल बेलॉफ उनकी अपील सुनेंगे.

आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि बट, आसिफ और आमेर ने अलग अलग याचिकाएं देकर अपने निलंबन के खिलाफ अपील की है.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने साफ किया कि यह सुनवाई सिर्फ अस्थायी निलंबन को लेकर है और खिलाड़ियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़े नहीं हैं.

तस्वीर: AP

बताया जा रहा है कि सुनवाई पाकिस्तान या इंग्लैंड में नहीं, बल्कि कतर में होगी. हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों के वकील चाहते थे कि इनकी सुनवाई जल्दी हो जाए ताकि उनके खेलने का रास्ता साफ हो सके.

इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें एक सट्टेबाज ने पैसे लेकर दावा किया कि वह जब चाहे इन खिलाड़ियों से नो बॉल फिंकवा सकता है. लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टेस्ट में ठीक वैसा ही हुआ. जिन गेंदों का सौदा किया गया, वह गेंदे नो बॉल फेंकी गईं.

इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद हड़कंप मच गया और आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. हालांकि इन तीनों का कहना है कि वे निर्दोष हैं उन्हें फंसाया जा रहा है. पाकिस्तान की टीम हाल के इंग्लैंड दौरे में अपने सारे टेस्ट मैच हार गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें