1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग के दागियों को चाइनीज किक

१८ फ़रवरी २०१३

चीन के फुटबॉल संघ ने भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे नामी अधिकारियों को सजा दी. 33 लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मैच फिक्सिंग के दोषी फुटबॉल क्लबों पर लाखों डॉलर का जुर्माना ठोंका गया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

चीनी फुटबॉल संघ ने मैच फिक्सिंग के दोषी क्लबों, तिआजिन टेडा और शंघाई शेनहुआ पर 10 लाख युआन (करीब आठ करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोंका है. 2003 में लीग मुकाबले के फाइनल के दौरान दोनों क्लबों के बीच मैच फिक्स हुआ. जांच के बाद फुटबॉल संघ ने शेनहुआ से खिताब भी छीन लिया.

जानबूझकर मैच हारने वाले दूसरे फुटबॉल क्लबों पर भी जुर्माना ठोंका गया है. जांच में पता चला कि क्लबों के बीच कितने गोल खाने हैं, ये भी तय था. गोलों की संख्या का असर अंकतालिका पर पड़ता है.

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख 20/02 और कोड 8067 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Stauke

आए दिन लगते भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 2009 में चीनी फुटबॉल संघ ने आरोपों की पड़ताल शुरू की. इनकी वजह से चीन की 'सुपर लीग' की छवि धूमिल हुई. आईवरी कोस्ट के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर डिडिएर ड्रोग्बा जैसे खिलाड़ियों का चीनी क्लबों से मोहभंग हो गया. ड्रोग्बा ने इसी साल शेनहुआ को अलविदा कह दिया. फ्रांस के निकोला अनेल्का भी कर्ज पर इटली के क्लब में चले गए.

चीन में फुटबॉल को इतना लोकप्रिय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ और चीनी फुटबॉल संघ ने कड़ी मेहनत की. लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों से लोगों के बीच ऐसा संदेश गया कि सारे भ्रष्ट लोग फुटबॉल में ही हैं.

चीनी अधिकारी सख्त कदमों के जरिए नुकसान की भरपाई करना चाह रहे हैं. क्लबों पर भारी भरकम जुर्माने के अलावा फुटबॉल संघ के पूर्व प्रमुख नान योंग और सी यालोंग पर पाबंदी लगा दी गई है. रिश्वत लेने के दोषी दोनों अधिकारियों को जेल की सजा सुनाई गई है. पूर्वी चीन के नए क्लब डालियान एरबिन के प्रमुख शू होंग भी सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं.

तस्वीर: AP

माना जा रहा है कि क्लबों की मैच फिक्सिंग का असर टीम की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम पर भी पड़ा है. निचले स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की वजह से राष्ट्रीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का अकाल पड़ा है.

वैसे चीन के बाहर भी फुटबॉल का खेल इस वक्त मैच फिक्सिंग के धब्बों से जूझ रहा है. यूरोपीय अधिकारियों के मुताबिक यूरोपीय चैंपियनशिप, लीग मुकाबलों और वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग जैसे मुकाबलों में मैच फिक्सिंग होने के संकेत मिले हैं. मामले के तार सिंगापुर से जुड़ रहे हैं. यूरोपीय संघ की अपराध नियंत्रण एजेंसी यूरोपोल के मुताबिक जांच के दायरे में 680 मैच हैं.

ओएसजे/ एमजी(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें