1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग में मलिक और कनेरिया की पेशी

१५ अगस्त २०११

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक और टीम से बाहर किए गए लेग स्पिनर दानिश कनेरिया फिक्सिंग के मामलों मे सोमवार को पूर्व जज के सामने पेश हुए. यह दोनों क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर बचाने का आखिरी मौका है.

दमदार प्रदर्शन करूंगाः मलिकतस्वीर: AP

29 वर्षीय मलिक और 30 वर्षीय कनेरिया को पिछले साल से टीम में शामिल नहीं किया गया है. अभी तक वे यह विश्वास दिलाने में नाकाम रहे हैं कि वे फिक्सिंग कांडों में शामिल नहीं थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एजाज बट ने पिछले महीने कहा कि दोनों क्रिकेटर कमेटी को सच नहीं बता रहे हैं. इस कमेटी का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जमशेद अली शाह कर रहे हैं.

कनेरिया को पिछले साल ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन पर 2009 में अपनी काउंटी एसेक्स और दुरहम के बीच हुए मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं उनके साथी मेरविन वेस्टफील्ड के खिलाफ आरोप तय किए गए और उन पर आपराधिक मुकदमा चला.

फिक्सिंग की फांस

पीसीबी के प्रवक्ता नदीम सरवर ने कहा कि दोनों खिलाड़ी कमेटी के सामने पेश हुए लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने बताया, "मलिक और कनेरिया, दोनों कमेटी के सामने हाजिर हुए, लेकिन कमेटी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है."

दानिश कनेरिया पर भी दागतस्वीर: AP

मलिक ने कहा, "मुझसे जो मांगा गया मैंने कमेटी को दे दिया है और अब मुझे आरोपों से बरी करना उन पर निर्भर करता है." बताया जाता है कि वह अपने खाते में 90 हजार पाउंड की मौजूदी को उचित ठहराने में नाकाम रहे.

मलिक ने कहा, "अगर टीम में शामिल किया जाता है तो मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है क्योंकि मैं पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकता हूं." मलिक को जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में जगह दी गई है बशर्ते वह अपने ऊपर लगे आरोपों से बरी हों. इस दौरे में पाकिस्तान एक टेस्ट, तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलेगा. यह दौरा इसी महीने शुरू हो रहा है.

युवाओं से उम्मीद

पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम में शामिल नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से कहा है कि वे इस दौरे का फायदा उठाते हुए संकटों से जूझती राष्ट्रीय टीम को फिर से खड़ा करें. दौरे की शुरुआत बुलवायो में 28 अगस्त से दो दिन के अभ्यास मैच से होगी. इसके बाद इसी मैदान पर 1 सितंबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा.

तस्वीर: DW

तीनों तरह के क्रिकेट में मिस्बाह ही टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने हाल में संन्यास ले लिया है. उन्हें दो महीने पहले वनडे टीम के कप्तान पद से छुट्टी दे दी गई.

मिस्बाह ने कहा कि युवा खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे का फायदा उठाएं. उनके मुताबिक, "जिन नए खिलाड़ियों ने वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह ली है, उन्होंने घरेलू मैदानों पर प्रदर्शन करके दिखाया है. जिम्बाब्वे का यह दौरा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबलियत दिखाने का मौका देगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें