1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर आईपीएल में खेलेंगे गांगुली

३ मई २०११

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की आईपीएल में नाटकीय ढंग से वापसी हुई. गांगुली इसी सीजन से पुणे वॉरियर्स के लिए खेलेंगे. आशीष नेहरा के चोटिल होने की वजह से दादा के लिए रास्ता बना.

पुणे के हुए दादातस्वीर: AP

जनवरी में आईपीएल-4 के लिए हुई नीलामी में करारी शर्मिंदगी झेलने के बावजूद सौरव गांगुली पुणे वॉरियर्स के लिए मैदान पर उतर रहे हैं. पुणे वॉरियर्स के टीम डॉयरेक्टर अभिजीत सरकार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''हम आशीष नेहरा की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट आ गई है. मैं गांगुली से बातचीत कर रहा था. क्रिकेट में उनके अनुभव को देखते हुए हमें लगता है कि वह टीम के लिए मददगार साबित होंगे. बीती रात हमने गांगुली का नाम तय किया.''

गांगुली 39 साल के होने जा रहे हैं. आईपीएल के तीन सीजन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. लेकिन इस बार नीलामी के दौरान नाइट राइडर्स के मैनजमेंट ने गांगुली में कोई रुचि नहीं दिखाई. दो दिन तक चली नीलामी में कम से कम 4,00,000 डॉलर की कीमत वाले सौरव को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. दादा इससे खासे निराश हुए. लेकिन अपने जिद्दी स्वभाव के लिए मशहूर गांगुली ने आखिर आईपीएल में फिर एंट्री कर ही ली.

पुणे वॉरियर्स के कप्तान युवराज सिंह हैं. युवराज गांगुली के काफी करीबी भी हैं. फिलहाल पुणे भी आईपीएल-4 में अच्छे प्रदर्शन के लिए छटपटा रहा है. टीम ने धमाकेदार ढंग से शुरूआत की लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसका प्रदर्शन फीका पड़ने लगा. अब देखना है कि पुणे के रंग में आने वाले दादा का बल्ला आलोचकों को करारा जवाब देता है या फिर अपनी खिंचाई करने का एक नया मौका.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें