अपने ही देश पोलैंड की सरकार के कड़े विरोध के बावजूद डोनल्ड टुस्क को फिर से यूरोपीय संघ की परिषद का अध्यक्ष चुन लिया गया है. डोनल्ड टुस्क पोलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
विज्ञापन
गुरुवार को ब्रसेल्स में हुए शिखर सम्मेलन में पोलैंड के विरोध के बावजूद डोनल्ड टुस्क के ईयू परिषद का अधियक्ष चुने जाने की जानकारी बेल्जियम और लक्जेमबुर्ग की सरकारों ने दी है. कूटनीतिज्ञों के अनुसार टुस्क को ईयू के 28 सदस्य देशों के राज्य व सरकार प्रमुखों में से 27 वोट मिले. डोनाल्ड टुस्क का दूसरा कार्यकाल दिसंबर 2019 तक चलेगा. चुने जाने के बाद खुद टुस्क ने भी पोलिश में ट्वीट किया, "हार्दिक समर्थन के लिए शुक्रिया. उसने मदद की." पोलैंड की राष्ट्रवादी कंजरवेटिव पार्टी पीआईएस उदारवादी टुस्क के खिलाफ रही है और सत्ताधारी पार्टी के नेता यारोस्लाव काचिंस्की टुस्क के कट्टर विरोधी माने जाते हैं.
टुस्क का समर्थन करते हुए जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने उनके दोबारा चुनाव को ईयू में "स्थायित्व का संदेश" देने वाला कदम बताया था. पोलैंड की दक्षिणपंथी सरकार लंबे समय से पूर्व पोलिश प्रधानमंत्री और ईयू के मौजूदा अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क को दोबारा ईयू प्रमुख चुने जाने का विरोध कर रही थी. पोलिश प्रतिनिधिमंडल ने टुस्क को फिर से चुने जाने की सूरत में ईयू के भीतर बंटवारे की चेतावनी दी थी. पोलैंड के विदेश मंत्री वीटोल्ड वाजीकोवस्की ने कहा, "हम अपने ईयू पार्टनरों को सूचना दे देंगे कि अगर आज वे (टुस्क को) पर वोटिंग करवाते हैं तो पूरे सम्मेलन के लिये खतरा मोल लेंगे."
यूरोप की सबसे प्रभावशाली नेता मानी जाने वाली जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने खुद भी टुस्क को दोबारा चुने जाने का समर्थन किया था. उनका मानना है कि रूस के साथ तनावपूर्ण स्थितियों में, ग्रीस के आर्थिक संकट और ब्रिटेन के ईयू से बाहर जाने के फैसले जैसे कठिन पलों में टुस्क ने बखूबी अपना काम किया. मैर्केल ने कहा, "मुझे लगता है कि उनका पुनर्निर्वाचन पूरे यूरोप को स्थायित्व देने वाली बात होगी, और मुझे आगे भी उनके साथ काम करने में खुशी होगी."
सम्मेलन के पहले दिन टुस्क के चुनाव का मुद्दा ईयू की अर्थव्यवस्था, रक्षा और बाल्कन देशों में अशांति जैसे कई दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता के अजेंडों पर भारी पड़ा. शुक्रवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरीजा मे की अनुपस्थिति में 25 मार्च को रोम में होने वाली यूरोपीय संघ की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को लेकर योजना बनायी जाएगी.
आरपी/ओएसजे (एएफपी)
यूरोपियन यूनियन की टाइम लाइन
28 देशों के संघ यूरोपियन यूनियन के इतिहास में अब तक कौन सी अहम घटनाएं घटीं, इन तस्वीरों में देखें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
1957
व्यापार की उलझनों को मिटाने के लिए, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स और पश्चिमी जर्मनी ने मिलकर रोम की संधि के तहत यूरोपियन इकॉनोमिक कम्युनिटी यानि ईईसी का गठन किया.
तस्वीर: AFP/Getty Images
1973, 1981, 1985
1973 में डेनमार्क, आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम भी इसके सदस्य बन गए. इसके बाद 1981 में ग्रीस और 1985 में स्पेन और पुर्तगाल भी ईईसी के सदस्य बने.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Mickay
1985
14 जून 1985 को 10 सदस्य देशों में से 5 ने शेंगेन समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से सहमत सदस्य देशों की सीमाएं आपस में खुल गई. 2016 तक 26 देश शेंगेन इलाके से जुड़ गए हैं.
1992-1993
7 फरवरी 1992 में सदस्य देशों ने नीदरलैंड्स के मास्त्रिष्ट में यूरोपियन यूनियन की संधि पर हस्ताक्षर किए और 1993 में यह संधि लागू हो गई.
तस्वीर: AFP/Getty Images
2004
30 अप्रैल 2004 को ईयू के 15 सदस्यों की संख्या के 25 पहुंच जाने के मौके पर डब्लिन में एक समारोह का आयोजन हुआ. इसी साल जून में सदस्य देशों ने ईयू के संविधान को पारित किया. जिस पर अक्टूबर में सभी देशों ने हस्ताक्षर कर लिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
2005
फ्रांस में यूरोपीय संघ के संविधान के खिलाफ जनमत संग्रह हुआ जिसमें उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद ऐसा ही नीदरलैंड्स में भी हुआ. जबकि संविधान के प्रभावी होने के लिए सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
2007
यूरोपीय संघ के नेता एक ऐसे समझौते के मसौदे पर सहमत हुए जिसे यूरोपीय संघ के दो देशों की ओर से खारिज हुए संविधान का विकल्प बनना था. इसे लिस्बन समझौता कहा गया.
तस्वीर: dpa
2009
लिस्बन समझौते के तहत 19 नवंबर 2009 को बेल्जियम के प्रधानमंत्री हरमन फान रूम्पे यूरोपीय आयोग के पहले अध्यक्ष बने.
तस्वीर: Reuters/Alessandro Garofalo
2012
यूरोपीय संघ को वर्ष 2012 में यूरोप में शांति और सुलह, लोकतंत्र और मानव अधिकारों की उन्नति में योगदान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Reuters
2013
क्रोएशिया ने 28वें सदस्य के बतौर 1 जुलाई 2013 में यूरोपीय संघ में पदार्पण किया.
तस्वीर: Reuters
2016
23 जून को यूरोपीय संघ में बने रहने या ना बने रहने पर लंबी बहस के बाद ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह में ब्रिटिश मतदाताओं ने यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाने का फैसला लिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Neal
2020
31 जनवरी 2020 को आखिरकार ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो गया. हालांकि यूरोपीय संघ के नियमों के तहत 11 महीने के लिए संक्रमण काल में कई चीजों को लागू रखने का फैसला किया गया जो 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.