1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर पलटे अफरीदी, अब प्यार प्यार बोले

५ अप्रैल २०११

शाहिद अफरीदी फिर पलट गए हैं. अब वह कह रहे हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और वह तो भारतीयों से बहुत प्यार करते हैं. सोमवार को उन्होंने कहा था कि भारतीयों के साथ कुछ देर रहना भी मुश्किल है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया और यह सब मीडिया की कारस्तानी है. उन्होंने कहा, "मीडिया छोटी छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बना लेता है. यह शर्मनाक है. मैंने हमेशा भारत पाक संबंध सुधारने के लिए अपनी तरफ से कोशिश की है. लेकिन कई बार आप कहते कुछ हैं और उसका मतलब कुछ और ही निकाल लिया जाता है."

बहुत प्यार मिला

पहले अफरीदी ने कहा था कि भारतीयों को दिल पाकिस्तानियों जैसा नहीं हो सकता और उनके साथ संबंध सुधारने की कोशिश बेकार ही जाती है. लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने भारत में क्रिकेट पूरा मजा उठाया और वह भारतीयों से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी बात को गलत मत समझिए. मुझे अपने भारतीय फैन्स से हमेशा प्यार मिला है. मैं मीडिया से अर्ज करता हूं कि वह सकारात्मक भूमिका निभाए और छोटे छोटे मुद्दों पर वक्त न गंवाए."

गंभीर के जवाब में

अफरीदी के एक करीबी सहयोगी के मुताबिक शाहिद ने भारत पाक रिश्तों के बारे में जो भी कहा, वह एक सवाल के जवाब में था. इस सवाल में भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के बयान का जिक्र किया गया था. गंभीर ने कहा था कि वर्ल्ड कप की जीत मुंबई आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को समर्पित है.

भारतीय क्रिकेट टीमतस्वीर: AP

अफरीदी के सहयोगी ने कहा, "आप शो को फिर से देखिए. शाहिद तो आम बात कर रहे थे. उन्हें याद दिलाया गया कि आप तो भारत से लौटकर कहते हैं कि भारतीयों को दुश्मनों की तरह न देखा जाए जबकि गंभीर ने राजनीति की बात की और पाकिस्तान विरोधी भावना को हवा दी. अफरीदी गंभीर के बयान से काफी दुखी हुए."

इस सहयोगी ने आरोप लगाया कि अफरीदी को भारत के बारे में अच्छा बोल रहे हैं जबकि सीमा के उस पार के खिलाड़ी पाकिस्तान के बारे में उलटा बोल रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने पहले वेस्ट इंडीज के दौरे से खुद को दूर रखने की बात कही थी. लेकिन अब वह दौरे में हिस्सा लेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें