1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर बाहर हुए ओलंपिक के शेर एंडी मरे

१७ अगस्त २०१२

विंबलडन की हार के बाद एंडी मरे ओलंपिक जीतने में कामयाब तो रहे, लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार दो टूर्नामेंटों में शुरुआती दौर में बाहर होना पड़ा है. सिनसिनाटी मास्टर्स में फ्रांस के जेरेमी चार्डी उनके लिए मारक साबित हुए.

तस्वीर: Reuters

विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर ओलंपिक का सोना जीतने के बाद मरे को हार्ड कोर्ट पर खेलना रास नहीं आया. टोरंटो में पहला राउंड जीतने के बाद उन्हें घुटने के दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. सिनसिनाटी में उन्होंने अमेरिका के सैम क्वेरी को हराया लेकिन 38 वर्षीय चार्डी पर दबाव डालने में नाकाम रहे. इससे पहले दोनों के बीच चार मुकाबला हुआ है और सभी में मरे की जीत हुई.

तस्वीर: Reuters

इस सीजन में ब्रिटिश खिलाड़ी मरे की यह 11वीं हार थी. इस साल वह 40 मुकाबले जीते हैं जिनमें ब्रिसबेन और ओलंपिक का टाइटल भी शामिल है. डेढ़ हफ्ते बाद शुरू हो रहे यूएस ओपन में भाग लेने जा रहे मरे ने कहा, "अब मैं और कोई मैच नहीं खेलूंगा. कभी कभी मैंने तैयारी के दौरान टूर्नामेंट जीता है लेकिन मुझे उसका फायदा नहीं हुआ है. लेकिन स्वाभाविक है कि इस हफ्ते मैं कुछ बेहतर करना चाहता था."

सिनसिनाटी में चोटी की वरीयता वाले रोजर फेडरर आसानी से अगले राउंड में पहुंच गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बर्नार्ड टोमिक को सिर्फ 62 मिनटों में 6-2, 6-4 से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी फेडरर ने टोमिक को हराया था. इस सीजन में पांच टाइटल जीतने वाले फेडरर ने 2012 में 12 टूर्नामेंट खेले हैं और उनमें से 11 में सेमी फाइनल या फाइनल में पहुंचे हैं. वे चार बार सिनसिनाटी मास्टर्स जीत चुके हैं.

तस्वीर: AP

महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता वाली सेरेना विलियम्स ने थकान से लड़ते हुए उर्सुला राडवांस्का को 6-4, 6-3 से हरा दिया. विंबलडन और ओलंपिक खिताब जीतने वाली सेरेना ने कहा, "मैं थकी हुई थी. मैं अपने आप से कहा, कोशिश करो, पैरों को खिसकाओ, इस मैच को पूरा करो और आराम करो." सेरेना ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य यूएस ओपन में अच्छा करना है. "मैं उसके लिए फिट और स्वस्थ रहना चाहती हूं."

सेरेना की बहन वीनस ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुचने वाली सारा ईरानी को 6-3, 6-0 से हराया. पहली वरीयता वाली अग्निएश्का राडवांस्का ने अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस को 6-1, 4-6, 6-4 से हरा दिया जबकि यूएस ओपन चैंपियन और तीसरी वरीयता की सैमंथा स्टोसर ने एलेना माकारोवा को आसानी से 6-1, 6-3 से हराया. पांचवीं वरीयता वाली जर्मनी की एंजेलिक कैर्बर ने आंद्रेया ह्लावात्स्कोवा को 6-4,7-6 से हराया. भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें