1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर बिग बी के साथ काम की चाहत में शत्रुघ्न सिन्हा

२९ जनवरी २०११

बिग बी और शत्रुघ्न 'शॉटगन' सिन्हा के बीच की दुश्मनी के बारे में काफी लोग जानते हैं लेकिन शॉटगन का कहना है कि अगर अमिताभ के साथ उन्हें पर्दे पर आने का मौका मिला, तो वे इसे नहीं छोड़ेंगे.

तस्वीर: UNI

शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उन दोनों के बीच के मुद्दे अब अतीत का हिस्सा हैं." साथ काम करने वालों के बीच परेशानियां तो होती हैं लेकिन हमारे बीच ऐसी कोई निजी परेशानी नहीं है. मैं उनका आदर करता हूं और मुझे लगता है कि अमिताभ भी मुझे पसंद करते हैं." दोनों अभिनेताओं ने दोस्ताना, शान, नसीब और काला पत्थर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. सिन्हा कहते हैं, "मैं अमिताभ के साथ काम करना पसंद करूंगा लेकिन एक अच्छी स्क्रिप्ट होनी चाहिए जो हम दोनों की मौजूदगी को सही ठहराए."

बिग बी- फिर हुई दोस्तीतस्वीर: UNI

दोनों अभिनेता दोस्त थे लेकिन बीच में अनबन हो गई थी. दो साल पहले सिन्हा ने कहा था कि आइफा एवार्ड्स बच्चन परिवार के लिए घरेलू मामला हो गया है. बिग बी ने भी फिर सिन्हा के खिलाफ अपने ब्लॉग में लिखा. हाल में अभिनेत्री शबाना आजमी के जन्मदिन पर दोनों को पास आने का मौका मिला. बिग बी ने सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की भी दबंग में उनकी भूमिका के लिए बहुत तारीफ की.

सिन्हा का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री रेखा से भी संबंध अच्छे कर लिए हैं. दोनों ने एक साथ खून भरी मांग फिल्म में काम किया था लेकिन उसके बाद उनके संबंध कुछ खराब हो गए. सिन्हा को हालांकि याद नहीं कि उनके और रेखा के बीच क्या गड़बड़ी हो गई थी. लेकिन सिन्हा की पत्नी पूनम की वजह से अब दोनों फिर दोस्त बन गए हैं.

सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म, आज फिर जीने की तमन्ना है में वह और रेखा एक साथ दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म काफी दिनों से तैयार है लेकिन उसकी रिलीज को रोक दिया गया क्योंकि राम गोपाल वर्मा की रक्त चरित्र भी उसी वक्त निकल रही थी. सिन्हा का कहना है कि वह राजनीति के बावजूद एक्टिंग में बने रहेंगे, क्योंकि एक्टिंग हमेशा उन में रहेगा. वह जल्द ही अपनी नई फिल्म का एलान करने वाले हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें