1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर भिड़े मर्सिडीज के ड्राइवर

२५ अगस्त २०१४

फॉर्मूला वन में सबसे आगे चल रही टीम मर्सिडीज के स्टार ड्राइवरों में विवाद बढ़ता जा रहा है. बेल्जियम की रेस के बाद ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन जर्मनी के निको रोसबर्ग पर बरस पड़े.

तस्वीर: Getty Images

बेल्जियम ग्रां प्री के दूसरे ही लैप में निको रोसबर्ग ने हैमिल्टन को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान रोसबर्ग की गाड़ी का अगला टायर हैमिल्टन की गाड़ी के पिछले पहिये से टकरा गया. टक्कर से हैमिल्टन का टायर पंचर हो गया. झल्लाए ब्रिटिश ड्राइवर ने कुछ देर बाद रेस छोड़ दी.

मर्सिडीज के ड्राइवरों की आपसी प्रतिस्पर्धा का फायदा रेड बुल के ऑस्ट्रेलियन ड्राइवर डैनियल रिकॉर्डो को मिला. रिकॉर्डो ने इस साल तीसरी रेस जीती. रोसबर्ग दूसरे नंबर पर रहे.

असली ड्रामा रेस खत्म होने के बाद शुरू हुआ. हैमिल्टन ने रोसबर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा, "इस मसले पर हमारी मुलाकात हुई और उन्होंने (रोसबर्ग) कहा कि उन्होंने ये जानबूझकर किया गया. उन्होंने कहा ये जानबूझकर किया गया." ब्रिटिश ड्राइवर के मुताबिक टक्कर टाली जा सकती थी लेकिन रोसबर्ग ने ऐसा नहीं किया.

डैनियल रिकॉर्डोतस्वीर: picture-alliance/dpa

रोसबर्ग ने भी माना कि उनसे गलती हुई, "मैं ज्यादा तेज गाड़ी चला रहा था और मुझे संभावना दिखी तो मैंने मोड़ पर बाहर निकलकर ओवरटेक करने की कोशिश की. मैं इसे जोखिम भरा ओवरटेक नहीं मानता." लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब दोनों ड्राइवरों की नोंक झोंक हुई हो. इस सत्र में कई मौकों पर हैमिल्टन ने भी रोसबर्ग को खतरनाक ढंग से ओवरटेक किया. कुछ मौके ऐसे भी आए जब हैमिल्टन ने टीम के निर्देश नहीं माने.

मर्सिडीज ने बेल्जियम ग्रां प्री के दौरान हुए विवाद को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है. टीम के प्रमुख टोटो वोल्फ ने कहा, "इस घटना के चलते मर्सिडीज को कई कीमती अंक गंवाने पड़े. रेसिंग में दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन एक ही टीम के दो ड्राइवरों के बीच हादसा होना स्वीकार नहीं किया जा सकता."

हालांकि मर्सिडीज ने यह भी कहा कि रोसबर्ग ने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी. चैंपियनशिप के लिहाज से इस वक्त रोसबर्ग 220 अंकों के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद हैमिल्टन 191 और रिकॉर्डो 156 पर हैं. चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रेड बुल के सेबास्टियान फेटल 98 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं.

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें