1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर रिलीज नहीं होगी बूम: कैटरीना

२३ मार्च २०११

करोड़ों युवाओं के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उनकी पहली फिल्म बूम दोबारा रिलीज नहीं होगी. कैटरीना ने बूम में छोटी लेकिन बेहद बोल्ड सीन वाली भूमिका अदा की.

तस्वीर: AP

बॉलीवुड की खबरों के नाम पर चुहलबाजी करने वाले कुछ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटरों (वितरकों) ने खबर फैलाई कि बूम फिर से डीवीडी फॉरमेट में रिलीज हो रही है. कहा गया कि डीवीडी में कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर का एक बेहद बोल्ड सीन है. अटकलों के मुताबिक कैटरीना कैफ का इतना अंतरंग सीन आज तक बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं हैं.

खबर जंगल में आग की तरह फैली. चर्चाएं होने लगी, लाइफ स्टाइल वाले कुछ चैनलों से कैटरीना की दूसरी फिल्मों के क्लिप दिखाते हुए खबर बतानी शुरू कर दी. ऐसा कहा गया कि सलमान खान ने कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के अंतरंग सीन को पहले निकलवा दिया, लेकिन अब डीवीडी में फिल्म ओरिजनल सीन के साथ आ रही है.

तस्वीर: AP

मंगलवार को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना ने खबर की तरह पेश की जा रही अटकलों को विराम दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''यह सच नहीं है. डीवीडी के अधिकार हिंदुजा लोगों के पास हैं और उन्हीं के पास रहेंगे. वह उसे दोबारा बाजार में नहीं ला रहे हैं.''

बूम में कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर के अलावा अभिताभ बच्चन, जैकी श्राफ, मॉडल पद्दम लक्ष्मी और मधु स्प्रे जैसे सितारे थे. 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं टिकी.

अफवाहों के गंभीर ढंग से खारिज करने वाली कैटरीना फिलहाल दो फिल्में कर रही हैं, जिंदगी में मिलेंगे दोबारा में कैटरीना ऋतिक, अभय देओल और फरहान अख्तर के साथ हैं. यह फिल्म जून में रिलीज होगी. दूसरी फिल्म को कैट रोमांटिक कॉमेडी बता रही हैं. नाम है मेरे ब्रदर की दुल्हन, यह जुलाई में बॉक्स ऑफिस में आएगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें