1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर सुलगा ज्वालामुखी

१४ फ़रवरी २०१४

130 सक्रिय ज्वालामुखियों वाले इंडोनेशिया में अब माउंट केलुड सुलगा. ज्वालामुखी ने 17 किलोमीटर के दायरे को राख से ढंका. 500 किलोमीटर दूर तक फैले गुबार ने हवाई सेवाओं पर भी ब्रेक लगाया.

तस्वीर: Reuters

गुरुवार को माउंट केलुड ज्वालामुखी के सक्रिय होते ही आस पास के इलाके में राख की राख छाने लगी. ज्वालामुखी के आस पास 17 किलोमीटर के दायरे में चार सेंटीमीटर राख बिछ गई. गुबार ऐसा है कि दस मीटर के आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है. प्रशासन के मुताबिक राख के भार की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

माउंट केलुडतस्वीर: picture-alliance/AP

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने माउंट केलुड के आस पास 10 किलोमीटर के इलाके में बसे 36 गांवों को खाली करा दिया है. एक लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. ज्वालामुखी इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया से 90 किलोमीटर दूर है.

एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो नुग्रोहो के मुताबिक ज्वालामुखी कुछ शांत हुआ है लेकिन राख का गुबार 500 किलोमीटर दूर तक फैल चुका है. हवाई जहाजों के लिए यह खतरनाक है. पांच एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं.

राहत और बचाव के काम में भी दिक्कतेंतस्वीर: Reuters

इंडोनेशिया में करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. इसी महीने की शुरुआत में सुमात्रा द्वीप में भी माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी फूटा था. उससे काफी मात्रा में राख और लावा निकला. 11 लोगों की मौत हुई और आस पास के इलाके में हर तरह की फसल बर्बाद हो गई.

भूकंप के लिहाज से इंडोनेशिया बेहद संवेदनशील है. करीब 17,000 द्वीपों वाला यह देश फॉल्ट लाइन्स के ऊपर है. इनमें से 5,000 पर घनी आबादी है. यह फॉल्ट लाइन पश्चिमी हिस्से से जापान और दक्षिणपूर्व एशिया तक जाती है. यही वजह है कि जापान और इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा भूकंप दर्ज किए जाते हैं.

ओएसजे/एएम (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें